असर खबर का - कायन हाउस में 225 पशुओं को लगाए एफएमडी टीके

पुलिस उप अधीक्षक ने उपलब्ध करवाए टीके

असर खबर का - कायन हाउस में 225 पशुओं को लगाए एफएमडी टीके

सुबह करीब 60 से अधिक बछड़ों को टीके लगाए गए।

कोटा। खुर पका रोग से ग्रसित पशुओं को आखिरकार शनिवार को वैक्सीनेट करना शुरू कर दिय। पहले दिन निगम की किशोरपुरा स्थित कायन हाउस में करीब 225 पशुओं को टीके लगाए गए। नगर निगम कोटा दक्षिण की गौशाला समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि गौशाला व कायन हाउस में कई पशु खुर पका व मुनह पका रोग से ग्रहित हो रहे हैं। उनका समय पर टीकाकरण नहीं होने से यह रोग लगातार बढ़ रहा था। बाजार में भी टीकों की किल्लत चल रही है। निगम व पशु पालन विभाग के अधिकािरयों को अवगत करवाने के बाद भी टीकों की व्यवस्था नहीं हो सकी थी।  सिंह ने बताया कि पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन को जब पशुओं में इस रोग के बारे में पता चला तो उन्होंने इस संबंध में जानकारी ली और पशुओं के लिए एमएमडी टीकों की व्यवस्था कर निगम को उपलब्ध करवाए। इसके बाद हनुमंत गौसेवा समिति के सदस्यों के सहयोग से पशु चिकित्सालय की टीम ने शनिवार को किशोरपुरा स्थित कायन हाउस में पशुओं को टीके लगाना शुरू किया। सुबह करीब 60 से अधिक बछड़ों को टीके लगाए गए। उसके बाद दिन में अन्य पशओं को टीके लगाकर उनका चिन्हीकरण किया गया। जिससे पता लग सके कि किन पशुओं को टीके लगाए जा चुके हैं। दिन में करीब 225 पशुओं को टीके लगाए गए।  जितेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार से बंधा धर्मपुरा स्थित निगम की गौशाला में एफएमडी टीके पशुओं को लगाए जाएंगे। 

नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि निगम की गौशाला व कायन हाउस में पशुओं में खुर पका व मुंह पका रोग का मुद्दा सबसे पहले दैनिक नव’योति ने उठाया था। 26 अक्टूबर के अंक में पेज 8 पर ‘टीके नहीं मिल रहे, फेल रहा खुर पका व मुंह पका रोग’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। उसके बाद टीके नहीं मिलने पर भी गौशाला समिति की ओर से खुर पका रोग से ग्रसित पशुओं  के खुरों में दवा का छिड़काव कराया गया था। गौशाला समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि नव’योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन ने उनसे सम्पर्क किया। उन्होंने खुर पका व मुंह पका रोग से ग्रसित पशुओं के लिए टीके उपलब्ध करवाए। जिससे  पशु  चिकित्सालय व हनुमंत गौसेवा समिति के सहयोग से पशुओं को टीके लगाए जा सके। 

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली में 27 साल से चुनाव हार रही भाजपा, अब मुख्यमंत्री आवास पर करना चाहती है कब्जा : संजय दिल्ली में 27 साल से चुनाव हार रही भाजपा, अब मुख्यमंत्री आवास पर करना चाहती है कब्जा : संजय
भाजपा दिल्ली में बार-बार चुनाव लड़ती है और हार जाती है। भाजपा दिल्ली में पिछले 27 साल से लगातार चुनाव...
हरियाणा में मोदी की गारंटी की जीत, जनता ने तीसरी बार बनाई भाजपा की सरकार : राठौड़
गहलोत सरकार के फैसलों की समीक्षा में उलझी कैबिनेट सब कमेटी, 40 प्रकरणों के रिव्यू का काम अभी बाकी
हरियाणा में भी नहीं कांग्रेस नेताओं का झूठ : दाधीच 
आईआईएस यूनिवर्सिटी में डांडिया उत्सव में छात्राओं ने किया सामूहिक नृत्य
सूखा दिवस मनाकर मौसमी बीमारियों से रखें बचाव : फौजदार
कश्मीर के मतदाताओं ने चुनाव में निभाया अपना कर्तव्य, अब हमारी जिम्मेदारी शुरू : उमर