
Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस के 67 एससी-एसटी, 36 जाट और चार माली उम्मीदवार
कांग्रेस ने पिछली बार 31 और इस बार 36 जाट और पिछली बार से एक ज्यादा चार माली उम्मीदवार उतारे हैं।
जयपुर। कांग्रेस ने पिछली बार 31 और इस बार 36 जाट और पिछली बार से एक ज्यादा चार माली उम्मीदवार उतारे हैं। करीब 35 नए चेहरे भी इस बार कांग्रेस की तरफ से मैदान में नजर आ रहे हैं। युवाओं और अग्रिम संगठनों में भी चेहरों को मौका मिल गया।
एससी सीट:
मनोज मेघवाल, टीकाराम जूली, ममता भूपेश, मंजू देवी, डूंगरराम गेदर, गोविंदराम मेघवाल, बाबूलाल नागर, भजनलाल जाटव, अशोक बैरवा, निरंजन आर्य, गंगादेवी वर्मा, मोतीराम कोली, सीएल प्रेमी, पानाचंद मेघवाल, सोहनलाल नायक, विनोद गोठवाल, संजना जाटव, अमर सिंह जाटव, संजय कुमार जाटव, अनीता जाटव, प्रशांत बैरवा, द्रोपदी कोली, गीता बरवाड, मोहनलाल कटारिया, पदमाराम मेघवाल, रमिला मेघवाल, शंकरलाल बैरवा, चेतराज गहलोत, पीतराम काला, शिवरतन वाल्मिकी, जगदीश दानोदिया, वेदप्रकाश सोलंकी, नरेन्द्र कुमार रैगर, महेन्द्र राजोरिया शामिल हैं।
एसटी सीट : गणेश घोगरा, महेन्द्रजीत मालवीया, रमिला खडिया, रालाल मीना, लक्ष्मण मीणा, परसादीलाल मीणा, डॉ.दयाराम परमार, रघुवीर सिंह मीना, नानामल निनामा, अर्जुन सिंह बामनिया, रमेशचंद मीना, हीरालाल डंरागी,मांगेलाल मीणा, इंदिरा मीणा, लीलाराम गरासिया, डॉ.मांगीलाल गरासिया, डॉ.विवेक कटारा, नगराज मीणा, राकेश रोत, कैलाश कुमार भील, शंकरलाल चरपोटा, गोपाल मीणा, ताराचंद भगोरा, घनश्याम मेहर और निर्मला सहरिया शामिल हैं।
भाजपा से कांग्रेस में शामिल होकर टिकट लेने वाले नेता:
मनीषा गुर्जर खेतड़ी, कर्नल सोनाराम चौधरी गुढ़ामलानी, विकास चौधरी किशनगढ़, शोभाराम कुशवाह धौलपुर और प्रशांत परमार बाड़ी को टिकट मिला। वहीं, कांग्रेस विधायक गिर्राज मंलिगा और सुभाष मील खंडेला ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का टिकट हासिल किया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List