राजनीति ने बिगाड़े रिश्ते : भाजपा-कांग्रेस के झगड़े में भाई ने गुस्से में चबाया कान

घर में घुसकर की मारपीट, परिजनों ने डीबी अस्पताल में कराया भर्ती

राजनीति ने बिगाड़े रिश्ते : भाजपा-कांग्रेस के झगड़े में भाई ने गुस्से में चबाया कान

विवाद इतना बढ़ गया कि उसके भाई राकेश के साथ रिश्तेदारों जगदीश, सुनील और देवकरण ने मारपीट की और उसके कान को अपने दांत से चबा डाला। कान काटने से वह लहूलुहान हो गया।

राजगढ़। राजनीति में अब भाई-भाई के रिश्ते भी बलि चढ़ने लगे हैं। विधानसभा चुनाव में वोट देने की बात पर दो भाई आपस में भिड़ गए। एक भाई ने दूसरे भाई का कान चबा डाला। मामला चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के अमरपुरा गांव का है। डीबी अस्पताल में भर्ती घायल जयसिंह (52) ने बताया कि वोट देने की बात को लेकर उसका भाई राकेश से विवाद हो गया था। उसका भाई राकेश चाहता है कि वह और उसका परिवार कांग्रेस पार्टी को वोट दे। इसी बात पर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया था।

विवाद इतना बढ़ गया कि उसके भाई राकेश के साथ रिश्तेदारों जगदीश, सुनील और देवकरण ने मारपीट की और उसके कान को अपने दांत से चबा डाला। कान काटने से वह लहूलुहान हो गया। बाद में परिजन उसे लेकर डीबी अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक इलाज के बाद जय सिंह को अस्पताल में भर्ती किया। 

फिलहाल घायल जय सिंह की हालात सामान्य है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। घायल के अस्पताल आने पर ईएनटी डॉक्टर को कॉल कर बुलाया था, जिन्होंने घायल की स्थिति सामान्य बताई है। कान के अलावा उसके शरीर पर कहीं भी गंभीर चोट नहीं थी।
राजगढ़ पुलिस के अनुसार अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। इसके अलावा कोई परिवाद भी नहीं मिला है।

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत