मध्य प्रदेश 230 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान
तीन लोगों के घायल होने की सूचना है
पुरुषों का वोट प्रतिशत 12 और महिलाओं का प्रतिशत 11 प्रतिशत के आसपास रहा। सबसे अधिक मतदान 16 प्रतिशत के आसपास राजगढ़ जिले में और इंदौर जिले में अपेक्षाकृत कम 7 प्रतिशत के आसपास दर्ज हुआ।
भोपाल। मध्य प्रदेश में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और सुबह 11 बजे तक चार घंटों में औसतन 20 से 25 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। शुरूआती दो घंटों यानी सुबह सात बजे से नौ बजे तक औसतन 12 प्रतिशत वोट डाले गए। पुरुषों का वोट प्रतिशत 12 और महिलाओं का प्रतिशत 11 प्रतिशत के आसपास रहा। सबसे अधिक मतदान 16 प्रतिशत के आसपास राजगढ़ जिले में और इंदौर जिले में अपेक्षाकृत कम 7 प्रतिशत के आसपास दर्ज हुआ।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदान पूरे राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चल रहा है। मुरैना जिले के मिर्घान गांव में दो मतदान केंद्र हैं। वहां पर एक मतदान केंद्र के बाहर गोली चलने की सूचना आयी हैं, लेकिन मुरैना कलेक्टर ने इसका खंडन किया है। कलेक्टर का कहना है कि गोली नहीं चली। हल्की झड़प हुयी थी और पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। इस बीच चंबल अंचल के मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच संघर्ष में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। मिर्घान मतदान केंद्र के पास हुयी झड़प में कुछ लोगों ने मतदान करने आए लोगों को पथराव कर रोकने की कोशिश की।

Comment List