भारत की अर्थव्यवस्था में तेज बढ़ोतरी, पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंची इकोनॉमी

भारत की अर्थव्यवस्था में तेज बढ़ोतरी, पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंची इकोनॉमी

भारत की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई, पहली बार भारत की इकोनॉमी 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच चुकी है और इसके साथ ही यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने के बेहद करीब पहुंच चुका है।

नई दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई, पहली बार भारत की इकोनॉमी 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच चुकी है और इसके साथ ही यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने के बेहद करीब पहुंच चुका है। भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी हासिल करने की दिशा में यह एक बड़ी बढ़ोतरी है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान भारत की जीडीपी में 7.8 फीसदी की ग्रोथ हुई थी। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने देश की अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताया था। शक्तिकांत दास ने 31 अक्टूबर को अपने एक बयान में कहा था कि आर्थिक गतिविधयों को देखते हुए कुछ शुरूआती आंकड़ें सामने आए हैं, जिससे मुझे उम्मीद है कि नंवबर के अंत में दूसरी तिमाही के दौरान आने वाले जीडीपी के आंकड़े चौंकाने वाले होंगे। 

जीडीपी लाइव के आंकडे को देखें तो पता चलता है कि भारत ने 18 नवंबर की देर रात को ही यह मुकाम हासिल कर लिया था और पहली बार 4 ट्रिलियन के आंकड़े के पार निकल गया। हालांकि अभी भी भारत चौथे पायदान से दूर है। अभी दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था वाला देश जर्मनी है और भारत और इसके बीच का फासला बेहद कम हो चुका है।

टॉप-4 देशों की जीडीपी 
भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है। वहीं अमेरिका अभी पहले नंबर पर है, जिसकी अर्थव्यवस्था की साइज 26.7 ट्रिलियन डॉलर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर चीन है और इसकी अर्थव्यवस्था का आकार 19.24 ट्रिलियन डॉलर है। तीसरे नंबर पर जापान 4.39 ट्रिलियन डॉलर के साथ मौजूद है। जर्मनी इस मामले में चौथे नंबर पर है और इसकी अर्थव्यस्था 4.28 ट्रिलियन डॉलर है।

2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य 
केंद्र सरकार का अब अगला लक्ष्य 2025 तक देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना है। सएंडपी ग्लोबल इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था साल 2030 तक जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा और इसके साथ ही एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। 

Read More दिल्ली हाईकोर्ट का अहम फैसला: नाबालिग बच्चों के अपहरण और तस्करी के मामले समझौते से नहीं सुलझाए जा सकते

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

चीन ने उपग्रहों के लिए जुके-2 वाहक रॉकेट अंतरिक्ष में किया प्रक्षेपित चीन ने उपग्रहों के लिए जुके-2 वाहक रॉकेट अंतरिक्ष में किया प्रक्षेपित
वाहक रॉकेट सुबह 7:39 बजे प्रक्षेपित हुआ और तीन उपग्रहों - होंगहु, होंगहु-2 और टीवाई-33 को भेजा।
इंडोनेशिया में ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत
UPSC ने सिविल सर्विसेज के लिए मेन्स एग्जाम का रिजल्ट किया जारी
ऋषि सुनक ने रवांडा निर्वासन नीति का किया समर्थन
अवैध रूप से संचालित एक दर्जन मीट की दुकानों एवं बूचड़खानों पर कार्रवाई
ट्रैफिक लाइट सिग्नल फ्री शहर, फिर भी जाम और हादसों का खतरा
जेपीएम पार्टी सत्ता में : लालदुहोमा ने मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली