गहलोत मॉडल का मोदी पर हुआ असर, वो भी देने लगे गारंटी: कन्हैया कुमार

गहलोत मॉडल का मोदी पर हुआ असर, वो भी देने लगे गारंटी: कन्हैया कुमार

कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार ने सोमवार को गहलोत सरकार की 7 गारंटी की तारीफ करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा।

जयपुर। कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार ने सोमवार को गहलोत सरकार की 7 गारंटी की तारीफ करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि राजस्थान में गहलोत के विकास कार्यों की गूंज है। यंहा गहलोत ने जो विकास मॉडल अपनाया है, उसमें किसान, युवा, महिलाओं को बेहतर योजनाएं दी। गहलोत के विकास मॉडल का इतना बड़ा असर हुआ कि हिन्दू मुस्लिम कर नफरत फैलाने वाले मोदी को भी योजनाओं की बात करनी पड़ी। उन्होंने भी 450 में सिलेंडर देने की बात की। भाजपा के दफ्तर में भी पूछ लो तो गहलोत सरकार के खिलाफ कोई एंटी इनकम्बेंसी नहीं है।

राजस्थान का मॉडल जनपक्षीय मॉडल  है। भाजपा नेता तो अंग्रेजी के खिलाफ है, जबकि उनके मंत्रियों के बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूलो में पढ़ रहे हैं। जनता चिरंजीवी योजना, सस्ता  सिलेंडर जैसी योजनाओं से खुश है तो भाजपा वाले इन्हें रेवड़ी कहने लगे। जनता ने उनकी बात पर सहमति नहीं दी तो मुद्दे ही बदल दिए। राजस्थान सरकार की योजनाओं पर भाजपा अपना स्टैंड ले और बताए कि वे योजनाओं से सहमत हैं या नहीं। खुद तो भाजपा वाले अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर पा रहे, इसलिए ध्रुवीकरण पर उतर आए हैं। हम भारत माता की जय बोलते हैं और ये अडानी भैया की जय बोलते हैं। उनकी गारंटी की कोई वेल्यू नहीं है। राजस्थान में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। राजस्थान के लोगों को ये फैसला लेना है कि जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर सरकार रिपीट करानी है।

पेपरलीक पर कहा कि पेपरलीक का मुद्दा हमने एनएसयूआई के माध्यम से पूरे देश मे उठाया है। पेपरलीक प्रशासनिक फेलियर है, इसे रोकना होगा। राजस्थान में पेपरलीक मामले में कार्यवाही हुई है। पेपरलीक मामले में हम चुप नहीं बैठेंगे। पेपरलीक मामले में ऐसी कार्यवाही हो कि पेपरलीक करने वालो को सख्त सन्देश मिले। जातिगत जनगणना के सवाल पर कहा कि आज के समय में जातिगत जनगणना जरूरी है। जब जानवरों की जनगणना होती है तो देश के अंदर सभी जातियों की जनगणना भी होनी चाहिए। हम यह नहीं कह रहे कि किसी का हक छीनकर किसी और को दे दिया जाए। सरकार के पास डेटा होना चाहिए। आजादी से पहले भी जातिगत जनगणना होती थी।किसी भी देश के विकास के लिए डेटा बहुत बडी ताकत होती है। देश की वस्तुस्थिति जानने के लिए राहुल गांधी ने साहसिक मुद्दा उठा रखा है। आम जनता को यह खेल समझना होगा कि तुम मुझे चंदा दो,मैं तुम्हे धंधा दूंगा । तुम मुझे हेलिकॉप्टर दो, मैं तुम्हे एयरपोर्ट दूंगा।

कन्हैया कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार बनानी है तो लोगों को सोचना चाहिए कि कौन उनका विकास कर रहा है। विधानसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबन्धन के भविष्य के बारे में कहेंगे। छात्र संघ चुनाव पर कहा कि ये चुनाव होने चाहिए। राजस्थान में गहलोत ने जिस कारण से चुनाव पर रोक लगाई, वो जनता को बता दिया था। सरकार के खिलाफ एंटी इंकमेबेंसी के सवाल पर कहा कि लोगों को विकास के दम पर वोट देना चाहिए। विकास करने वालों को जनता को फिर से मौका देना चाहिए।

Read More केंद्र की मोदी सरकार और गहलोत के बीच कई मुद्दों पर रही खींचतान 

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके