
यह चुनाव राजस्थान और देश का भविष्य तय करेगा: अमित शाह
शाह बोले-घोटालेबाज फिर एक बार मौका मांग रहे हैं
अमित शाह ने कहा कि घोटालेबाज फिर एक बार मौका मांग रहे हैं। बीजेपी सरकार बनने पर भ्रष्टाचारी जेल में जाएंगे। बीजेपी हमेशा गरीबों का ख्याल रखती है। सरकार बनेगी तो दंगा करने वाले भाग जाएंगे।
अलवर। गृह मंत्री अमित शाह ने अलवर के खैरथल में चुुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार में 27 फीसदी मंत्री पिछड़ा वर्ग के है। मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया है। बीजेपी ने पीएफआई पर बैन लगाया। 9 साल में मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। पीएम मोदी ने धारा 370 हटाई। शाह ने कहा कि आपका वोट 2024 में मोदी सरकार को सत्ता में लाने का काम करेगा।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि जिसकी कोई गारंटी नहीं वो गारंटी दे रहे हैं। ये विधानसभा चुनाव राजस्थान और देश का भविष्य तय करेगा। शाह ने पेपर लीक को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य के 40 लाख युवाओं के साथ छल किया है।
अमित शाह ने कहा कि घोटालेबाज फिर एक बार मौका मांग रहे हैं। बीजेपी सरकार बनने पर भ्रष्टाचारी जेल में जाएंगे। बीजेपी हमेशा गरीबों का ख्याल रखती है। सरकार बनेगी तो दंगा करने वाले भाग जाएंगे। किसान सम्मान निधि के तहत 12 हजार रुपये मिलेंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List