कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 साल में राज्य में ग्रहण लगा दिया: जेपी नड्डा
नड्डा ने कहा कि जो राजस्थान अपनी पगड़ी के लिए सर्वस्व लुटाने को तैयार रहता है, जो राष्ट्र की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है, देशभक्तों और संतों का राजस्थान है, समाज में परिवर्तन लाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले राजस्थान को अशोक गहलोत की सरकार ने पिछले 5 साल में ग्रहण लगा दिया है।
दांतारामगढ़। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दांतारामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 25 नवम्बर को राजस्थान कमल खिलाने जा रहा है और डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। आपकी तालियों की गड़गड़ाहट ये बता रही है कि आपने भाजपा को जिताने का फैसला ले लिया है और आने वाले 5 साल में राजस्थान की तकदीर और तस्वीर बदलने वाली है।
नड्डा ने कहा कि जो राजस्थान अपनी पगड़ी के लिए सर्वस्व लुटाने को तैयार रहता है, जो राष्ट्र की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है, देशभक्तों और संतों का राजस्थान है, समाज में परिवर्तन लाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले राजस्थान को अशोक गहलोत की सरकार ने पिछले 5 साल में ग्रहण लगा दिया है।

Comment List