85 लाख की लागत से बनी पानी की टंकी, फिर भी प्यासे हैं लोग

जल जीवन मिशन के तहत कुआ एवं टंकी का हुआ निर्माण फिर भी समस्या जस की तस

85 लाख की लागत से बनी पानी की टंकी, फिर भी प्यासे हैं लोग

कनेक्शन होने के बाद सिर्फ तीन दिन तक पानी आया, इसके बाद पानी विगत 15 दिनों से बिल्कुल भी नहीं आ रहा है।

शाहाबाद। उपखंड मुख्यालय शाहाबाद पर सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत शाहाबाद कस्बे में लगभग 85 लाख रुपए खर्च करके सरकार द्वारा कार्यकारी एजेंसी ठेकेदार के माध्यम से काम कराया गया। जिसमें तीन बड़े कुओं का निर्माण एवं मंदिर के पास पानी की टंकी का निर्माण कराया गया। जिससे राजपुर रोड बस्ती  आदि को पानी मिल सके परंतु सरकार द्वारा इतनी धनराशि खर्च करने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। राजपुर रोड की तरफ सरकार द्वारा नई पाइपलाइन डाली गई तो लोगों को उम्मीद लगी थी कि अब नलों के माध्यम से पानी मिलेगा। 

20 से 25 परिवारों को आज भी नहीं मिल पा रहा पानी
सरकार द्वारा ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन डाली गई एवं लोगों के कनेक्शन भी कर दिए गए परंतु राजपुर रोड बस्ती तरफ लगभग  20 से 25 परिवारों को आज भी पानी नहीं मिल पा रहा है। कनेक्शन होने के बाद सिर्फ तीन दिन तक पानी आया। इसके बाद पानी विगत 15 दिनों से बिल्कुल भी नहीं आ रहा है। जिससे राजपुर रोड क्षेत्र के लोगों में गुस्सा बना हुआ है। जिसमें सबसे अधिक महिलाएं पानी के लिए परेशान हो रही हैं। 

टंकी निर्माण के बाद नहीं हुई साफ-सफाई
कस्बे के मनोज सोनी, मधुकांत मित्तल, हरिशंकर शर्मा, सुरेश सोनी सहित दर्जनों ने बताया कि कंकाली मंदिर माता के पास नवीन टंकी का निर्माण किया गया है जो पहाड़ी के नीचे बनी हुई है परंतु टंकी निर्माण के बाद मलबा आदि में रोड पर फेंक दिया गया है जिसकी साफ सफाई नहीं की गई और न ही टंकी के चारों तरफ बाउंड्री की गई। जिससे टंकी आदि की सुरक्षा पर भी समस्या आ सकती है जबकि मलबा पड़ा होने के कारण रोजाना लोगों को मुसीबत बना हुआ है।  

राजपुर रोड बस्ती को भी नहीं मिल रहा पानी
राजपुर रोड निवासी गुड्डी बाई, सुशीला बाई, पूनम सरोज एवं अन्य महिलाओं ने बताया कि हम जब से इधर रह रहे हैं। पानी की समस्या बनी हुई है पहले पाइप लाइन नहीं थी नई टंकी का निर्माण हुआ। पाइपलाइन डाली गई तो सबसे ज्यादा खुशी हम लोगों को हुई थी क्योंकि सबसे अधिक समस्या पानी की थी परंतु अब टकी निर्माण पाइपलाइन कनेक्शन आदि होने के बाद भी पानी नहीं मिल पा रहा है बिल्कुल भी नल नहीं आ रहे एवं पास में लगा हुआ हैंडपंप भी खराब पड़ा हुआ है। ऐसे में आसपास के कुआं से पानी लाकर अपनी दैनिक दिनचर्या चल रहे हैं। कई बार इस समस्या की शिकायत भी की जा चुकी है परंतु कोई भी ध्यान देने वाला नहीं है। 

Read More सचिवालय फूड भवन में एआरडी का औचक निरीक्षण, कई अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित

 सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करके नई पाइप लाइन टंकी आदि बनाई गई कनेक्शन भी किए गए परंतु नल सिर्फ तीन दिन आए थे। इसके बाद एक बूंद भी पानी नहीं आ रहा। इसके चलते हमें सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
-  सुशीला, राजपुर रोड बस्ती, शाहाबाद।

Read More पैलेस ऑन व्हील्स पर 9वां टूर आज पहुंचा जयपुर : पर्यटकों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत, छह देशों से आए मेहमान

इनका कहना है 
कनेक्शन होने के बाद भी पानी नहीं आ रहा है। जिससे हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
- सरोज, ग्रामीण।  

Read More जयपुर सर्राफा बाजार : दोनों कीमती धातुओं ने किया ऊंचाई का नया कीर्तिमान स्थापित, जानें क्या है भाव

पानी के बिना परेशानियां आ रही है। जब सरकार द्वारा लाखों रुपए हर घर पानी पहुंचाने के लिए खर्च किए गए हैं। परंतु लापरवाही के चलते हमें पानी नहीं दिया जा रहा। बिना पानी के हमारे दैनिक दिनचर्या के कार्य भी प्रभावित हो रहे है। 
- गुड्डी बाई, निवासी राजपुर रोड बस्ती, शाहाबाद।      

जब कुएं में पानी नहीं है तो टंकी का निर्माण क्यों किया गया। सर्दियों में हमें पानी नहीं मिल रहा। गर्मियों में तो और अधिक हालत खराब हो जाएगी इसलिए जिला कलक्टर से मांग करते हैं कि जैसे भी हो हमें नालों के माध्यम से पानी मिले।
- पूनम, निवासी, राजपुर रोड बस्ती।

कंकाली माता मंदिर के समीप मलबा आदि के बारे में संबंधित विभाग को साफ-सफाई के लिए सूचित कर दिया गया है।  
- लोकेश माली, सरपंच, ग्राम पंचायत शाहाबाद।

राजपुर रोड कंकाली माता मंदिर के पास बनी टंकी का कंपोज क्लियर नहीं है। जैसे ही क्लियर होगा। लोगों को पानी मिलेगा। कहीं कोई समस्या नहीं आएगी। जितने भी नल कनेक्शन हैं। सभी को पानी मिले इसका प्रयास हमारा रहेगा। 
- महेश मालव, एईएन, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग, शाहाबाद।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई