भारत ने रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा रनचेज 

भारत ने रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया

कप्तान सूर्यकुमार यादव (80) और ईशान किशन (52) के मध्य तीसरे विकेट के लिए बनाई गई 112 रन की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 मैच में 2 विकेट से 5 टी-20 मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

विशाखापट्टनम। कप्तान सूर्यकुमार यादव (80) और ईशान किशन (52) के मध्य तीसरे विकेट के लिए बनाई गई 112 रन की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 मैच में 2 विकेट से 5 टी-20 मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया ने 209 रन का लक्ष्य 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर  8 विकेट खोकर पर हासिल कर लिया। यह भारत का टी-20 में कंगारुओं के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहलेए सबसे सफल रन चेज 202/4 रन का थाए जो भारत ने 2013 में राजकोट में किया था। टीम इंडिया की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 80 और ईशान किशन ने 58 रन की पारी खेलीं। आखिरी में रिंकू सिंह ने 14 गेंद पर 22 रन बनाए। विशाखापत्तनम में भारत के कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीत ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिस (110) के शानदार शतक की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए। जोश इंग्लिस ने 50 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ (58 रन) ने अर्धशतक जमाया। भारतीय पारी के आखिरी 4 ओवर में कमाल का मुकाबला देखने को मिला। इन ओवर्स में भारतीय टीम ने 38 रन बनाकर मैच जीता लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 4 विकेट झटककर मुकाबले में रोमांच पैदा कर दिया।  आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम को नो.बॉल से जीत मिली। हालांकि आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने छक्का जमायाए लेकिन नो बॉल होने के कारण उनके ये रन उसके व्यक्गित स्कोर में नहीं जोड़े गए।

 

Post Comment

Comment List