उदयपुर जिले में 1579 लोकेशन पर कुल 2209 मतदान केंद्र
जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 1579 लोकेशन पर कुल 2209 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं
गोगुन्दा में 286, झाडोल में 290, खेरवाड़ा में 314, उदयपुर ग्रामीण में 262, उदयपुर में 216, मावली में 264, वल्लभनगर में 281 तथा सलूम्बर में 296 बूथ हैं।
उदयपुर। राजस्थान में लोकतंत्र के उत्सव को सही मायनों में उत्सवी रंगत देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार कई नवाचार किए हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार इसके तहत सखी, यूथ, दिव्यांगजन, ग्रीन और थीम बेस मतदान केंद्रों की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया गया है, ताकि हर श्रेणी का मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हुए मतदान में सहभागिता निभाए।
उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 1579 लोकेशन पर कुल 2209 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें गोगुन्दा में 286, झाडोल में 290, खेरवाड़ा में 314, उदयपुर ग्रामीण में 262, उदयपुर में 216, मावली में 264, वल्लभनगर में 281 तथा सलूम्बर में 296 बूथ हैं।

Comment List