Rajasthan Election Result: राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा के लिए 20 महिला चुनी गई विधायक

कांग्रेस-भाजपा के नौ और 2 निर्दलियों ने जीता मुकाबला

Rajasthan Election Result: राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा के लिए 20 महिला चुनी गई विधायक

राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित 20 महिला प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं।

जयपुर। राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित 20 महिला प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं।

इस बार चुनाव में 183 महिला उम्मदवारों ने चुनाव लड़ा जिसमें 20 प्रत्याशी विजयी हुई। इनमें कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नौ-नौ महिला प्रत्याशियों ने चुनाव जीता जबकि दो निर्दलीय महिला उम्मीदवारों ने चुनाव में बाजी मारी। इस बार चुनाव में कांग्रेस ने 28 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा जबकि भाजपा ने 20 महिलाओं को चुनाव लडऩे का मौका दिया। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी करीब 20 महिला प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा लेकिन उसकी किसी महिला प्रत्याशी को चुनाव में सफलता नहीं मिली। इसी तरह अन्य दलों ने भी महिलाओं को चुनाव लड़ाया लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हुई।      

प्रदेश की 16वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त करने वाली पार्टी भाजपा की जिन नौ महिला प्रत्याशियों ने चुनाव जीता उनमें झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती वसुंधरा राजे, विद्याधरनगर से सांसद दिया कुमारी, अजमेर दक्षिण से पूर्व मंत्री एवं विधायक अनीता भदेल, बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धी कुमारी, लाडपुरा से विधायक कल्पना देवी, राजसमंद से विधायक दीप्ति माहेश्वरी, सोजत से विधायक शोभा चौहान, पूर्व विधायक रही मंजू बाघमार तथा नौक्षम चौधरी शामिल है। 

इसी तरह कांग्रेस की चुनाव जीतने वाली प्रत्याशियों में मंडावा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रीटा चौधरी, कुशलगढ़ से विधायक रमिला खड़िया, धौलपुर से विधायक शोभारानी कुशवाह, बामनवास से विधायक इंद्रा, अनूपगढ़ से शिमला नायक, नोखा सुशीला डूडी, हिंडौन से अनीता जाटव, भोपालगढ़ से गीता बरवड़ एवं चौमू से डा शिखा मील बराला शामिल हैं। इनके अलावा चुनाव जीतने वाली दो निर्दलीय महिला प्रत्याशियों में बाड़मेर से प्रियंका चौधरी एवं बयाना से त्रतु बानावत शामिल है। 

Read More जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   

चुनाव जीतने वाली इन महिला विधायकों में राजे सर्वाधिक छह बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंची जबकि भदेल पांचवीं बार, सिद्धीकुमारी चार, रीटा चौधरी एवं शोभारानी कुशवाह 3-3 एवं दिया कुमारी, इंद्रा, मंजू बाघमार, दीप्ति माहेश्वरी, रमिला खड़िया, कल्पना देवी 2-2 बार तथा शिखा मील, शिमला नायक, सुशीला डूडी, नौक्षम चौधरी, ऋतु बानावत, अनीता जाटव, गीता बरवड़ एवं प्रियंका चौधरी पहली विधायक बनकर विधानसभा पहुंची है। 

Read More रोडवेज परिचालक हरविंद की सतर्कता से बची कई लोगों की जान

प्रदेश में आजादी के बाद अब तक हुए 16 विधानसभा चुनाव में 218 महिला प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं। इनमें कई महिलाएं एक से अधिक बार भी चुनाव जीता है। 

Read More युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके