विधानसभा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही आचार संहिता खत्म
सीईओ ने परिणामों की सूची राज्यपाल को सौंपी
प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही सोमवार की देर रात खत्म हो गई।
जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही सोमवार की देर रात खत्म हो गई। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी। आचार संहिता नौ अक्टूबर से लागू हुई थी। मतदान 25 नवंबर और मतगणना तीन दिसंबर को हुई थी। प्रदेश के भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव नरेन्द्र एन.बुटोलिया और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने सोमवार को देर शाम राज्यपाल कलराज मिश्र को चुनाव परिणामों की सूची सौंप दी। इस सूची में नवनिर्वाचित 199 विधायकों के नाम शामिल है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए राज्यपाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी और उनके सभी सहयोगियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के सचिव अश्विनी मोहाल, अवर सचिव चंद्रप्रकाश और विशेषाधिकारी सुरेशचन्द्र, राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार और प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंद राम जायसवाल भी उपस्थित रहे।

Comment List