Rajasthan CM Conflict: राजस्थान को आज मिलेगा नया सीएम
विधायकों से वन-टू-वन मुलाकात भी संभव
दोपहर 1.30 बजे भाजपा ऑफिस में होगी विधायक दल की बैठक, शाम 5 बजे तक चेहरे की घोषणा
जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद का इंतजार अब खत्म हो गया है। राजस्थान को मंगलवार को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। भाजपा के केन्द्रीय पर्यवेक्षक केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े जयपुर आएंगे। इसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में दोपहर 1.30 बजे विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में पहले विधायकों का रजिस्ट्रेशन होगा और उसके बाद लंच। इसके बाद 3.30 बजे औपचारिक बैठक होगी, जिसमें सीएम के नाम पर मुहर लगेगी। हालांकि विधायकों को सुबह 11 बजे ही पार्टी कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में संभव है कि केन्द्रीय पर्यवेक्षक राजस्थान के सीएम चेहरे पर सभी की राय जानने के लिए वन-टू-वन संवाद भी करें। इसमें केन्द्रीय आलाकमान पर फैसला छोड़े जाने के प्रस्ताव पर भी विधायकों की सहमति ली जा सकती है। सोमवार को दिनभर भाजपा ऑफिस में नए विधायक आते रहे, जिनसे प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ से संवाद हुआ।
दो डिप्टी सीएम-स्पीकर बनेंगे
सीएम का चेहरा तय होने के बाद निर्वाचित विधायकों में से ही दो डिप्टी सीएम और विधानसभा स्पीकर का चयन भी किया जाएगा। इनमें किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ, भजनलाल शर्मा और सीएम रेस से बाहर होने पर जोगेश्वर गर्ग, वासुदेव देवनानी, मदन दिलावर, कालीचरण सराफ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी के नाम सबसे आगे हैं।
छत्तीसगढ़-एमपी के चेहरों के मुताबिक सीएम की रेस में ये नेता
जनरल व एससी वर्ग से बनने कीसर्वाधिक उम्मीद
छत्तीसगढ़ में एसटी, एमपी में ओबीसी सीएम बनाया गया है। ऐसे में राजस्थान में मुख्यत: जनरल जातियों (ब्राह्मण, वैश्य, राजपूत) या फिर एससी वर्ग से सीएम बनाए जाने की सर्वाधिक उम्मीद है। ऐसे में निर्वाचित विधायकों में पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे, विधायक दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कालीचरण सराफ, वासुदेव देवनानी, जोगेश्वर गर्ग, महंत प्रतापुरी और गैर निर्वाचित में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, राष्टÑीय महासचिव सुनील बंसल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नाम रेस में है।
महिला सीएम बनी तो
दोनों राज्यों में एसटी-ओबीसी और पुरूष सीएम बने हैं। ऐसे में जातिगत समीकरणों के अनुसार पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे, चार बार की विधायक सिद्धी कुमारी और दो बार की विधायक दीया कुमारी का नाम रेस में है।
संघनिष्ठ सीएम बने तो
दोनों राज्यों में संघनिष्ठ चेहरों को तवज्जो दी है। ऐसे में प्रदेश में निर्वाचित विधायकों में कालीचरण सराफ, वासुदेव देवनानी, जोगेश्वर गर्ग और बिना निर्वाचितों में ओम प्रकाश माथुर, सुनील बंसल, गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम आगे है।
आज ही सरकार बनाने का दावा होगा, 14-15 को शपथ ग्रहण
भाजपा विधायक दल का नेता यानी सीएम चुने जाने के तुरंत बाद भाजपा के शीर्ष नेता सहित चयनित सीएम जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से देर शाम ही सरकार गठन के लिए दावा पेश करेगा। जानकारी के अनुसार सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 14-15 दिसम्बर को तय है। संभवत: पूर्व की भांति विधानसभा के बाहर राजपथ पर शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
Comment List