पहाड़ों से हवाओं पर सवार होकर आई सर्दी

सर्दी से सब्जियों को नुकसान पहुंचा हैं

पहाड़ों से हवाओं पर सवार होकर आई सर्दी

फतेहपुर शेखावाटी में रात का तापमान 1.3 डिग्री, सीकर में 3.0, चूरू में 3.5 और पिलानी में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुर। पहाड़ों से आ रही सर्द हवाएं मैदानी हिस्सों में कहर ढाह रही हैं। राज्य के अनेक हिस्सों में रात का तापमान कम रहने से खेतों में पाला गिर गया, इससे सब्जियों को नुकसान पहुंचा हैं। फतेहपुर शेखावाटी में रात का तापमान 1.3 डिग्री, सीकर में 3.0, चूरू में 3.5 और पिलानी में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। अरब सागर में बने सिस्टम से जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में हल्के बादल छाए रहे। राजधानी जयपुर में दिनभर आसमान में काले-पीले बादल छाए रहे। हालांकि धूप भी खिली, लेकिन धूप के बेअसर होने से सर्दी का अहसास अधिक बना रहा। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 21.8 और रात का तापमान 9.0 डिग्री दर्ज हुआ। माउंट आबू में रात के पारे में थोड़ा सुधार हुआ है। आबू में रात का तापमान दो डिग्री दर्ज हुआ है।

Post Comment

Comment List