जयपुर ने कोहरे में खोलीं अलसाई आंखें

डेढ़ दर्जन से अधिक शहरों में रहा कोहरे का असर

जयपुर ने कोहरे में खोलीं अलसाई आंखें

फतेहपुर शेखावाटी 3.8, चूरू 7.5, टोंक 8.4, अलवर 8.6, पिलानी 6.7, सीकर 6.5, चित्तौड़गढ़ 9.8, उदयपुर 9.8, जैसलमेर 9.8, बीकानेर 9.3 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया। 

ब्यूरो/ नवज्योति, जयपुर। राज्य के डेढ़ दर्जन से अधिक शहरों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहने से दृश्यता काफी कम रही। सुबह करीब 11 बजे तक कई जगह सौ मीटर भी दृश्यता नहीं रही, इससे वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलाना पड़ा। राजधानी जयपुर में रात का तापमान 8.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो इस सीजन का गुलाबी नगरी का सबसे कम तापमान रहा। माउण्ट आबू में बीती रात तापमान 1.5 डिग्री दर्ज हुआ, इससे खेतों में पाला गिर गया। फतेहपुर शेखावाटी में भी रात का तापमान 3.8 डिग्री दर्ज होने से सब्जियों को नुकसान पहुंचा हैं। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 22.0 डिग्री दर्ज किया गया। जानकारों के अनुसार राज्य में जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, टोंक, बूंदी के अलावा उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू में भी कोहरा छाया रहा। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

गलन का रहा असर, ऊनी कपड़ों से लदे रहे लोग
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को सुबह-शाम ही नहीं बल्कि दोपहर में भी गलन का असर रहा। लोग सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़ों से लदे रहे। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि 31 दिसम्बर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की संभावना है, इससे मौसम अधिक सर्द हो जाएगा। 

इन शहरों में रहा सर्दी का अधिक असर
फतेहपुर शेखावाटी 3.8, चूरू 7.5, टोंक 8.4, अलवर 8.6, पिलानी 6.7, सीकर 6.5, चित्तौड़गढ़ 9.8, उदयपुर 9.8, जैसलमेर 9.8, बीकानेर 9.3 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया। 

Post Comment

Comment List