जयपुर ग्रेटर की निलंबित मेयर के पति का वीडियो वायरल, बीवीजी कंपनी से 276 करोड़ के पेमेंट के बदले कमीशन मांगने का आरोप

जयपुर ग्रेटर की निलंबित मेयर के पति का वीडियो वायरल, बीवीजी कंपनी से 276 करोड़ के पेमेंट के बदले कमीशन मांगने का आरोप

राजस्थान में गुरुवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर बम फूटा है। इस बार यह बम नगर निगम ग्रेटर में मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को निलंबित करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद भूचाल मचा हुआ है। इसमें 20 करोड़ की कथित घूस डील की जा रही है। वायरल के बाद मामला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी तक पहुंच गया। एसीबी के डीजी बीएल सोनी के अनुसार इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर बम फूटा है। इस बार यह बम नगर निगम ग्रेटर में मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को निलंबित करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद भूचाल मचा हुआ है। इसमें 20 करोड़ की कथित घूस डील की जा रही है। वायरल के बाद मामला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी तक पहुंच गया। एसीबी के डीजी बीएल सोनी के अनुसार इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जिस बीवीजी सफाई कंपनी के भुगतान को लेकर डॉ. सौम्या गुर्जर और पार्षदों ने विरोध किया उसी बीवीजी कंपनी से डॉ. सौम्या गुर्जर के पति राजाराम एक वीडियो में सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट करने और 276 करोड़ रुपए बकाया भुगतान दिलाने के नाम पर 20 करोड़ की डील करते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में निलंबित मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर के पति और उनके सामने बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि बैठे हैं, जो नगर निगम में रुका हुआ बकाया भुगतान को लेकर डील कर रहे हैं। गत 20 अप्रैल को बने इस वीडियो में बकाया भुगतान के बदले डील की गूंज सुनाई दे रही है, जिसमें चाय पर चर्चा करते हुए पूरे बकाया भुगतान होने पर 10 फीसदी यानी कि 20 करोड़ रुपए की डील एक कमरे में हो रही है, यानी कि जिस तरह भुगतान होता जाएगा 10 प्रतिशत कमीशन उनको मिलता जाएगा।

वीडियो में ये बकाया भुगतान छह महीने में पूरा दिलाने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं और उसके बदले एक मुश्त 10 करोड़ का चेक देने की बात बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि सौम्या गुर्जर के पति राजाराम से कर रहे हैं। इसके साथ में बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो पेनल्टी लगानी है वो लग जाएगी, लेकिन छह महीने में पूरा पेमेंट रिलीज करवा दीजिए। इसी बीच राजाराम डील का पैसा चेक के नाम से देने पर उखड़ जाते हैं और कह रहे हैं कि डील का पैसा चेक से नहीं ले सकते हैं। इसमें समितियों, चेयरमैनों और पार्षदों को लेकर भी चर्चा हो रही है, जिसमें राजाराम कह रहे हैं कि वो आप अपने आप मैनेज करो आप सब मैनेज करना जानते हो।

थाने पहुंचा राजाराम
राजाराम गुर्जर सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना करते हुए कहा कि आपका मामला एसीबी में दर्ज हो गया है, आप वहीं पर जाओ, जबकि रामराम का कहना था कि यह वीडियो फर्जी है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराना चाहते हैं।

क्या तीसरा आदमी संघ का नेता!
इस वीडियो में जो तीसरा आदमी दिखाई दे रहा है वह आरएसएस का बड़ा नेता बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, राजाराम गुर्जर और बीवीजी प्रतिनिधि के बीच यह बातचीत संघ के राज्य स्तर के बड़े नेता की मौजूदगी में 20 अप्रैल को शाम 6.30 बजे हुई बताई जा रही है। इस वीडियो में उसका चेहरा भी दिखाई दे रहा है।

जो वीडियो वायरल हो रहा है, यह फर्जी है। यह एक षड्यंत्र है, जो लोग महापौर सौम्या गुर्जर को निलंबित करने के बाद फंसते हुए नजर आ रहे हैं। वे फर्जी वीडियो वायरल कर रहे हैं। निगम आयुक्त बीवीजी कंपनी के फर्जी बिलों का भुगतान करने पर आमादा है, जबकि महापौर निगम के संसाधनों से शहर की सफाई व्यवस्था कराना चाहती हैं।
-राजाराम गुर्जर, निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति

बीवीजी की किसी भी संस्था या व्यक्ति से किसी भी प्रकार की लेनदेन की ना बात हुई, ना कोई लेनदेन हुआ। बीवीजी कंपनी इस बात का खंडन करती हैं।
-ओमकार सप्रे, राजस्थान प्रभारी बीवीजी कंपनी

Post Comment

Comment List