छोटे भाई ने बड़े भाई को डूबते हुए देखा तो बचाने के लिए डिग्गी में लगा दी छलांग, दोनों ही नहीं जानते थे तैरना, डूबने से मौत

खेत की डिग्गी में डूबने से दो भाइयों की मौत

छोटे भाई ने बड़े भाई को डूबते हुए देखा तो बचाने के लिए डिग्गी में लगा दी छलांग,  दोनों ही नहीं जानते थे तैरना, डूबने से मौत

मृतक धर्मेंद्र (15) और देवीलाल मेघवाल (13) के शव बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिए गए।

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में नापासर थाना क्षेत्र के गांव मूंडसर में एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से किशोर उम्र के दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई। दुर्घटना की जांच कर रहे एएसआई भागीरथ ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र (15) और देवीलाल मेघवाल (13) के शव सोमवार को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिए गए। दोनों भाई रविवार शाम सात बजे मूंडसर के नजदीक अपने खेत में थे। खेत में पानी की विशाल डिग्गी बनी है, जिससे फव्वारा पद्धति से फसल सिंचाई की जाती है।

रविवार शाम डिग्गी में अंदर लगे बूस्टर में कोई खराबी आ गई। उसने पानी बाहर निकालना बंद कर दिया। इस पर बड़ा भाई डिग्गी में उतर कर बूस्टर को चेक कर रहा था तो संतुलन बिगड़ गया। वह डिग्गी में गिर गया। छोटे भाई ने उसे डूबते हुए देखा तो बचाने के लिए डिग्गी में छलांग लगा दी। दोनों ही भाई तैरना नहीं जानते थे और डूब गए।

एएसआई के अनुसार जिस समय यह घटना हुई,उस समय उनके परिवार के 1-2 सदस्य खेत में दूसरी तरफ दूर काम कर रहे थे। आसपास के अन्य खेतों में भी लोग अपने काम में व्यस्त थे। उन्होंने कुछ क्षण बाद देखा कि दोनों किशोर दिखाई नहीं दे रहे तो डिग्गी पर आकर देखा। दोनों डिग्गी में तैरते दिखाई दिया तो आनन-फानन में उन्हें बाहर निकाला गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली के वसंत कुंज से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार दिल्ली के वसंत कुंज से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
दिल्ली के वसंत कुंज के पास संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया...
अश्वत्थामा का किरदार निभायेंगे शाहिद कपूर!
विधानसभा चुनाव: राजस्थान में कांग्रेस की हार का एआईसीसी में हुआ मंथन
हमारे रिश्तों के दुश्मन बनते मोबाइल फोन
सीपी जोशी का कांग्रेस पर हमला- मोहब्बत की दुकान में नोटों का ढेर लगा हुआ है
मालवीय नगर विधायक सराफ होंगे विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर
गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना, मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं होने पर उठाया सवाल