CM भजनलाल ने भरतपुर में किया जनसुनवाई केंद्र का लोकार्पण, कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजने के भी दिए निर्देश
अधिकारियों को शिकायत के तुरंत समाधान के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनसुनवाई केन्द्र में विशेषाधिकारी लगाकर काम शुरू कर दिया गया है। इससे आमजन की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित हो सकेगा।
भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को भरतपुर के ट्रैफिक चौराहे पर स्थित मुख्यमंत्री जनसुनवाई केन्द्र का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने जनसुनवाई केंद्र परिसर का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनसुनवाई केन्द्र में विशेषाधिकारी लगाकर काम शुरू कर दिया गया है। इससे आमजन की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित हो सकेगा।
मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के साथ सुनी शिकायत
मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई केन्द्र पर आमजन के अभाव-अभियोग सुने। उन्होंने आमजन की एक-एक शिकायत को संवेदनशीलता के साथ सुनकर अधिकारियों को इन मामलों के तुरंत निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को शिकायत पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट को मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवाने के भी निर्देश दिए।
Comment List