मुख्यमंत्री अजमेर ,बीकानेर और जयपुर संभाग के भाजपा विधायकों से होंगे रूबरू
विधायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे
बैठक में मुख्यमंत्री सरकार के 1 साल के काम और योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तीन संभागों के भाजपा विधायकों की बैठक ले रहे हैं। इन तीन संभागों में अजमेर, जयपुर और बीकानेर संभाग के भाजपा विधायक से मुख्यमंत्री सीधे बात करेंगे। अभी अजमेर संभाग के भाजपा विधायकों की बैठक चल रही है, जिसमें अजमेर संभाग के सभी भाजपा विधायक मौजूद है। बैठक में मुख्यमंत्री सरकार के 1 साल के काम और योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं। साथ ही अजमेर संभाग में आगामी बजट में क्या और नया हो सकता है, इसे लेकर विधायकों के सुझाव पूछ रहे हैं।
जो योजनाएं अजमेर संभाग में चल रही है उनकी प्रगति समीक्षा भी विधायकों से पूछकर कर रहे हैं। इसके बाद बीकानेर और जयपुर संभाग के भाजपा विधायकों की बैठक होगी। मुख्यमंत्री शनिवार से संभाग वार बीजेपी विधायकों की बैठक ले रहे हैं। शनिवार को सबसे पहले कोटा संभाग के विधायकों की बैठक हुई थी, इसके बाद रविवार को जोधपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के विधायकों से उन्होंने संवाद किया। बैठक में मुख्यमंत्री आगामी विधानसभा बजट सत्र को लेकर भी विधायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं, ताकि विपक्ष का मजबूती से मुकाबला किया जा सके।
Comment List