श्रेया गुहा ने सफाई व्यवस्था को सही करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाने के दिए निर्देश
समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता कर रही थी
गुहा शासन सचिवालय में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग और रोडवेज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता कर रही थी।
जयपुर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं रोडवेज अध्यक्ष श्रेया गुहा ने रोडवेज में सफाई व्यवस्था को और अधिक सही करने के लिए नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बेहतर सर्विस डिलीवरी की मंशा के तहत यात्रियों की शिकायतों के लिए ऑनलाइन देखरेख प्रणाली विकसित कर इनका त्वरित समाधान किया जाए। गुहा शासन सचिवालय में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग और रोडवेज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता कर रही थी।
बैठक में गुहा ने कहा कि रोडवेज के जोनल, प्रबंधक आगार, वर्कशॉप और बस स्टैंड्स का नियमित निरीक्षण कर साफ-सफाई, व्यवस्था, कार्मिकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने रोडवेज से संबंधित सूचनाओं के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही रोडवेज की कंडम बसों की नीलामी भी की जाए।
Comment List