पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में एनुअल प्रोजेक्ट एक्सपो प्रयोगम का समापन 

रिबन काटकर एक्सपो का उद्घाटन किया

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में एनुअल प्रोजेक्ट एक्सपो प्रयोगम का समापन 

भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय, अशरे, आई स्टार्ट और आईजीबीसी जैसे संस्थानों के सहयोग से इस एक्सपो का आयोजन किया गया।

जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में एनुअल प्रोजेक्ट एक्सपो प्रयोगम 2024 का समापन हुआ। इसमें करीब 1200 स्टूडेंट्स के बनाए 223 प्रोजेक्ट व सॉफ्टवेयर प्रदर्शित किए गए। भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय, अशरे, आई स्टार्ट और आईजीबीसी जैसे संस्थानों के सहयोग से इस एक्सपो का आयोजन किया गया। बीएम इन्फोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के एमडी डॉ. मुकुल गुप्ता इसके मुख्य अतिथि थे, जबकि टाई-राजस्थान की प्रेसीडेंट डॉ. शीनू झंवर एवं डेमको सॉल्यूशंस के लो कोड के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट मनीष गुप्ता गेस्ट ऑफ ऑनर थे। इन्होंने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी, प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. मनोज गुप्ता और रजिस्ट्रार डॉ. चांदनी कृपलानी के साथ रिबन काटकर एक्सपो का उद्घाटन किया और प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया। 

स्टूडेंट्स में दिखी प्रतिभा
इस दौरान स्टूडेंट्स ने वेब टेक्नोलॉजी, एआई, गेम टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, आईओटी, मैकेनिकल, सिविल और बेसिक साइंस जैसे डोमेन्स में रीयल प्रॉबलम्स पर बनाए अपने प्रोजेक्ट्स डिस्प्ले किए। इनमें लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, डेवलपिंग चैटबोट, ट्यून क्लोन, सोशल मीडिया ई-बुक, वेब मार्केट, वर्चुअल माउस, एग्री वर्ल्ड, चैटबोट सैम, बैंक मैनेजमेंट सिस्टम, एयर भारत, फेक न्यूज डिटेक्शन, एआई वॉइस असिस्टेंट, डिलीवरी रोबोट, लाइन फॉलोइंग रोबोट, स्मार्ट पार्किंग, फोटो मॉल, आईओटी बेस्ड स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, प्रोड्यूस फ्री एनर्जी और लेजर सिक्योरिटी सिस्टम जैसे इनोवेटिव प्रोजेक्ट का डेमोंस्ट्रेशन दिया। जजेज ने विभिन्न पैमानों के आधार पर सभी प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया। इनके द्वारा सिद्धांत पाठक के इनोवेटिव प्रोजेक्ट वेबजेनीएक्स को प्रथम विजेता और आदित्य नारायण के प्रोजेक्ट पीवाय बडी डेवलपिंग चैटबॉट को द्वितीय विजेता घोषित किया गया। इनके साथ-साथ 15 अन्य प्रोजेक्ट्स को भी पुरस्कृत किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

सात समंदर पार से कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे सात समंदर पार से कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे
विदेशों में बर्फबारी होने से माइग्रेट कर कोटा आ रहे पक्षी।
रोडवेज बसों में महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, पैनिक बटन दबाने पर सीधे पहुंचेगी पुलिस 
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, 6 सूत्री रणनीति पर किया जा रहा है काम : चौहान 
गुणवत्ता के साथ अधिकारी समय पर पूरा करें काम, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : झाबर सिंह
असर खबर का - निगम ने एमबीएस व जेकेलोन अस्पताल के मेन गेट से फिर हटाए अतिक्रमण
सरकार सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है : भजनलाल शर्मा
डेढ़ लाख पौधों से महाकुंभनगर बनेगा ऑक्सीजन फॉरेस्ट