खामोश आई मौतः सड़क किनारे खड़े परिवार पर आकर पलटी स्कॉर्पियो
आठ माह की गर्भवती पत्नी, पति, बेटे और रिश्तेदार महिला की मौके पर मौत
नागौर जिले के डेगाना विधानसभा क्षेत्र के गांव चूडियास में रविवार को बस का इंतजार कर रहे एक बच्चे सहित चार जनों पर तेज गति से आई एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई।
डेगाना। नागौर जिले के डेगाना विधानसभा क्षेत्र के गांव चूडियास में रविवार को बस का इंतजार कर रहे एक बच्चे सहित चार जनों पर तेज गति से आई एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे मौके पर ही चारों की मौत हो गई। वहीं जीप चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी अनुसार गांव चूडियास के सांसी समाज के एक ही परिवार के छोटूराम पुत्र मुन्नाराम सांसी, छोटीराम की गर्भवती पत्नी सुमन, दो वर्षीय बालक रीतिक व रेण निवासी रेखुड़ी पत्नी महेन्द्र किसी शादी समारोह में जाने के लिए चुड़ियास के पास सड़क के मोड पर बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान अचानक सांजू की ओर से तेज गति से आई एक जीप मोड़ पर अनियंत्रित होकर चारों के ऊपर पलट गई। इससे जीप के नीचे दबने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही डेगाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से जीप के नीचे दबे चारों शवों को बाहर निकालकर डेगाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिवार के सदस्यों को सूचना दी। बाद में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सुपुर्द किए। मृतका सुमन आठ माह से गर्भवती थी। जिससे जिसमें सुमन के पेट में पल रहे बच्चे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई।
Comment List