Loksabha Election 2024 Dates: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होगा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे, 97 करोड़ वोटर चुनेंगे नई सरकार

चुनाव की थीम चुनाव का पर्व, देश का गर्व है

Loksabha Election 2024 Dates: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होगा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे, 97 करोड़ वोटर चुनेंगे नई सरकार

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख का एलान हो गया है। 19 अप्रैल से वोटिंग शुरु होगी और 1 जून तक चलेगी। चुनाव कुल 7 चरण में होगा। वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख का एलान हो गया है। 19 अप्रैल से वोटिंग शुरु होगी और 1 जून तक चलेगी। चुनाव कुल 7 चरण में होगा। वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। इलेक्शन की घोषणा के साथ ही देश भर में आचार संहिता भी लग गई है। लोकसभा के साथ-साथ ओडिशा, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होंगे। इस चुनाव की थीम चुनाव का पर्व, देश का गर्व है। वर्तमान लोकसभा 16 जून को खत्म हो जाएंगी। इस बार के चुनावों में 55 लाख ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पीसी की मुख्य बातें

  • देश में इलेक्शन कमीशन 17 लोकसभा और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करा चुका है।
  • हमने इलेक्टोरल रोल में बहुत मेहनत की है। सभी राज्यों में जाकर समीक्षा की है।
  • चुनाव में 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • चुनाव के लिए 800 DM और SP से बात की।
  • 85 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर से वोट कर पाएंगे। चुनाव आयोग घर पर भेजेगा फॉर्म नंबर 12
  • हम हर जगह पहुंचेंगे ताकि लोग वोट दें।
  • 12 राज्यों में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर है।
  • नागरिक चुनाव से जुड़ी शिकायत C VIGIL APP में कर सकते हैं।
  • हर जिले में कंट्रोल रुम बनाए जाएंगे, जहां से भी शिकायत मिलेगी, सख्त कार्रवाई होगी।
  • संविदा कर्मचारियों और स्वयंसेवकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।
  • हिस्ट्रीशीटर पर नजर रहेगी।
  • हमारे सामने 4 चुनौतियां है- बाहुबल, धनबल, गलत सूचना और आचार संहिता का उल्लंघन।
  • पैसा बांटने पर भी रहेगी आयोग की नजर। फ्री बीज़ पर रोक लगाएंगे।
  • हेलिकॉप्टर और चार्टर प्लेन की भी जांच होगी।
  • फेक न्यूज को एक्सपोज करेगा आयोग, सोशल मीडिया की पोस्ट पर रहेगी कड़ी नजर
  • 26 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव भी होंगे।
  • पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा
  • मतगणना 4 जून को की जाएगी

किस चरण में कब होगा चुनाव

  • पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 
  • दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल 
  • तीसरे चरण का मतदान 7 मई 
  • चौथे चरण का मतदान 13 मई 
  • पांचवें चरण का मतदान 20 मई 
  • छठें चरण का मतदान 25 मई
  • सातवें चरण का मतदान 1 जून

 किस चरण में कितनी सीटों पर होगी वोटिंग

Read More मल्लिकार्जुन खड़गे ने की दलितों के घर जलाने की निंदा, मोदी हमेशा की तरह है मौन

  • पहले चरण में 102 सीट
  • दूसरे चरण में 89 सीट
  • तीसरे चरण में 94 सीट
  • चौथे चरण में 96 सीट 
  • पांचवें चरण में 49 सीट
  • छठे चरण में 57 सीट
  • सातवें चरण में 57 सीट

लोकसभा की 543 सीटों पर NDA और INDIA के बीच मुकाबला होगा। इस बार के चुनाव में 96,88,21,926 वोटर अपना वोट डालेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में 89.6 करोड़ मतदाताओं ने मतदान किया था। 2024 के चुनाव में पुरुष मतदाता की संख्या 49,72,31,994 है और महिला वोटर की संख्या 47,15,41,888 है। थर्ड जेंडर मतदाता 48,044 है और दिव्यांग वोटर 88,35,449 है। इस बार के चुनाव में 18 साल से 19 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 1,84,81,610 है। 20 से 29 साल के वोटर 19,74,37,160 है। वहीं 80 से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की बात करें तो उनकी संख्या 1,85,92,918 है। सौ साल से ज्यादा की उम्र वालों की संख्या 2,38,791 है।

लोकलुभावन घोषणाओं पर लगेगी रोक 
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सरकार के लोकलुभावन घोषणाएं करने पर रोक लग गई हैं। इसके बाद सरकार कोई नीतिगत फैसला नहीं ले सकती है। इतना ही नहीं चुनाव से प्रत्यक्ष/ अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े अधिकारियों के तबादला/ पोस्टिंग पर रोक लग जाती है, जरूरत पड़े तो चुनाव आयोग से अनुमति लेकर छूट ली जा सकती है।

Read More हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे नौसेना: राजनाथ

Post Comment

Comment List

Latest News

'The Night Manager' भारत से एमी में नामांकित होने वाली एकमात्र सीरीज बनीं 'The Night Manager' भारत से एमी में नामांकित होने वाली एकमात्र सीरीज बनीं
हॉटस्टार स्पेशल्स की सीरीज द नाइट मैनेजर इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2024 में एकमात्र भारतीय नामांकन है।
पेरिस टॉपरेसा में किया राजस्थान को प्रमोट
असर खबर का - 8 माह बाद शुरू हुआ 25 लाख का सौलर सिस्टम
पुलिस थाने में मेजर पर हमला, नवीन पटनायक ने की एसआईटी से जांच कराने की मांग 
68वीं जिला स्तरीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
कोटा उत्तर की 8 अन्नपूर्णा रसोइयों पर लटके ताले
पार्षदों को तोड़ने की कोशिश में भाजपा, ईडी से परेशान करने की दे रही है धमकी : आप