कृषि उत्पादों की चुनौतियों का समाधान करेगी बायो पेस्टीसाइड्स
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत चुनौतीपूर्ण हो गई है
पहला तो यह कि भारतीय मसालों की छवि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत चुनौतीपूर्ण हो गई है।
जयपुर। हिंदुस्तान इंसेक्टीसाईड्स लि. के प्रबंध निदेशक कुलदीप सिंह ने देश के कृषि जिंस उत्पादक किसानों को सुझाया है कि शुद्ध उत्पादन के लिए बायो-खाद एवं पेस्टीसाइड्स का उपयोग करें। वे आरतिया कार्यालय आये थे। उन्होंने कहा कि हाल ही सिंगापुर, अमेरिका और यूरोपीय देशों ने भारतीय मसालों की जांच उपरांत इनमें हानिकारक रसायन पाये जाने का जो घटनाक्रम हुआ है, उससे दो बड़े नुकसान दृष्टिगत हुए हैं, पहला तो यह कि भारतीय मसालों की छवि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत चुनौतीपूर्ण हो गई है।
कुलदीप सिंह का स्वागत मुख्य चेयरमैन कमल कंदोई, मुख्य संरक्षक आशीष सर्राफ, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियाणी, आरतिया के पदाधिकारी कामटेक एसोसियेट्स के अजय गुप्ता, नियाम के पुर्व निदेशक रमेश मित्तल, फिक्की के पूर्व निदेशक ज्ञान प्रकाश, उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद शर्मा व कैलाश खंडेलवाल, तकनीकी विशेषज्ञ तरुण सारडा और पेस्टीसाईड्स व्यवसायी अशोक शर्मा ने किया।
Comment List