Stock Market : शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स ने लगाई 253.31 अंक की उछाल

Stock Market : शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स ने लगाई 253.31 अंक की उछाल

विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी रही।

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 253.31 अंक उछलकर 73,917.03 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 62.25 अंक की बढ़त के साथ 22,466.10 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई का मिडकैप 1.18 प्रतिशत की छलांग लगाकर 42,841.10 अंक और स्मॉलकैप 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,591.67 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3939 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2403 में लिवाली जबकि 1410 में बिकवाली हुई वहीं 126 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 27 कंपनियां रहे जबकि शेष 23 लाल निशान पर रही।

बीएसई में आईटी और टेक समूह की 0.74 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी का रुख रहा। इससे कमोडिटीज 1.53, सीडी 1.55, ऊर्जा 0.86, इंडस्ट्रियल्स 1.26, यूटिलिटीज 0.57, ऑटो 1.80, कैपिटल गुड्स 0.78, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.41, धातु 1.50, तेल एवं गैस 1.19, पावर 0.71, रियल्टी 1.68 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.03 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बड़ी घोषणा; अग्निवीरों को राज्य पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक के रूप में मिलेगा आरक्षण

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.39, जर्मनी का डैक्स 0.38 और जापान का निक्केई 0.34 प्रतिशत गिर गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.91 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 1.01 प्रतिशत की बढ़त रही।

Read More राजस्थान विधानसभा में दो अगस्त तक का काम-काज तय

Post Comment

Comment List

Latest News

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 1771 तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 1771 तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना
दक्षिणी कश्मीर में हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन करने के लिए करीब 1771 तीर्थयात्रियों का एक नया...
यूनिवर्सिटी में नहीं हो सुनवाई तो सीधे लोकपाल से करें सम्पर्क
दस हजार ई-रिक्शा का रिकॉर्ड नहीं, इनकी वजह से लगता है जाम
कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एक घुसपैठिया ढेर, एक अधिकारी समेत पांच जवान घायल
Rajasthan University में छात्र संघ चुनाव करवाने के लिए आमरण अनशन जारी
मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म उलझ और संगीत को प्यार देंगे : जान्हवी कपूर
American President Election: कमला हैरिस आधिकारिक तौर पर बनी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार