RIP Ramoji Rao : रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का 87 वर्ष की उम्र निधन

RIP Ramoji Rao : रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का 87 वर्ष की उम्र निधन

रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। रामोजी राव का शनिवार सुबह हैदराबाद के अस्पताल में निधन हो गया।

मुंबई। रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। रामोजी राव का शनिवार सुबह हैदराबाद के अस्पताल में निधन हो गया। उनके द्वारा स्थापित की गई हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी दक्षिण और बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक बड़ा प्लैटफॉर्म है। यह फिल्म सिटी कई सौ एकड़ में फैली है और यहां पर अब तक हजारों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

रामोजी राव का पूरा नाम चेरूकुरी रामोजी राव था। उनका जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में स्थित पेदापरुपुदी में हुआ था। उन्हें देश में बिजनेस, मीडिया और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए जाना जाता है। 

रामोजी राव ने हैदराबाद में रामोजी ग्रुप की स्थापना की थी। इस ग्रुप में दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो, रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क और फिल्म प्रॉडक्शन कंपनी उषा किरण मूवीज शामिल हैं। रामोजी के अन्य बिजनेस वेंचर्स में मार्गदर्शी चिटफंड, इनाडु तेलुगु अखबार,डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, कालंजलि शॉपिंग मॉल, प्रिया पिकल्स और मयूरी फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स भी है। वर्ष 2016 में उन्हें शिक्षा, पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

दक्षिण भारत के मशहूर फिल्म निर्माता और पद्मविभूषित रामोजी राव ने रामोजो फिल्म सिटी को 1996 में बसाया था। फिल्म निर्माण से जुड़ी मुश्किलों को देखते हुए उन्होंने ऐसी फिल्म सिटी की कल्पना की थी, जिसमें ऐसा कहा जाता है कि फिल्म मेकर यहां सिर्फ स्क्रिप्ट लेकर आते और बनी हुई फिल्म लेकर वापस जाते हैं। यहां हर साल करीब 200 फिल्मों की शूटिंग होती है। अब तक यहां करीब 2000 फिल्मों की शूङ्क्षटग हो चुकी है।रामोजी राव के प्रोडक्शन हाउस का नाम ऊषाकिरण मूवीज है। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं।वर्ष 2000 में उन्हें नूवी कवाली फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। 

Read More गौर-गौर गणपति ईसर पूजे पार्वती

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस पर जानलेवा हमले की घटना पर टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- अपराधियों के सामने सरकार ने घुटने टेके  पुलिस पर जानलेवा हमले की घटना पर टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- अपराधियों के सामने सरकार ने घुटने टेके 
अजीतगढ़ में बदमाशों के पुलिस पर जानलेवा हमले की घटना पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर जमकर...
बिहार में पुल ढहने के मामले की जांच के लिए दायर याचिका पटना उच्च न्यायालय स्थानांतरित, न्यायाधीश खन्ना ने कहा - हमने जवाबी हलफनामे को देखा
परकोटा क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों पर संकट : व्यापारियों में रोष व्यापार बंद कर किया प्रदर्शन, व्यापारियों ने जौहरी बाजार में निकाली विरोध प्रदर्शन रैली
सोते हुए लोगों के मोबाइल चोरी करने वाले दो हिस्ट्रीसीटर गिरफ्तार, फोन और स्कूटी बरामद 
सरिस्का वन क्षेत्र लगी आग पर पाया काबू, 100-150 हैक्टेयर वन क्षेत्र हुआ प्रभावित
राज्य योजना में सड़कों के लिए 17384 करोड़ का प्रावधान, दीया कुमारी ने कहा- प्रदेश में 5000 करोड़ की लागत से बनेगें नेशनल हाइवे
बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही की तो बर्दाश्त नहीं, अग्रवाल ने वीसी से की योजनाओं की समीक्षा