RIP Ramoji Rao : रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का 87 वर्ष की उम्र निधन

RIP Ramoji Rao : रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का 87 वर्ष की उम्र निधन

रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। रामोजी राव का शनिवार सुबह हैदराबाद के अस्पताल में निधन हो गया।

मुंबई। रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। रामोजी राव का शनिवार सुबह हैदराबाद के अस्पताल में निधन हो गया। उनके द्वारा स्थापित की गई हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी दक्षिण और बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक बड़ा प्लैटफॉर्म है। यह फिल्म सिटी कई सौ एकड़ में फैली है और यहां पर अब तक हजारों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

रामोजी राव का पूरा नाम चेरूकुरी रामोजी राव था। उनका जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में स्थित पेदापरुपुदी में हुआ था। उन्हें देश में बिजनेस, मीडिया और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए जाना जाता है। 

रामोजी राव ने हैदराबाद में रामोजी ग्रुप की स्थापना की थी। इस ग्रुप में दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो, रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क और फिल्म प्रॉडक्शन कंपनी उषा किरण मूवीज शामिल हैं। रामोजी के अन्य बिजनेस वेंचर्स में मार्गदर्शी चिटफंड, इनाडु तेलुगु अखबार,डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, कालंजलि शॉपिंग मॉल, प्रिया पिकल्स और मयूरी फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स भी है। वर्ष 2016 में उन्हें शिक्षा, पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

दक्षिण भारत के मशहूर फिल्म निर्माता और पद्मविभूषित रामोजी राव ने रामोजो फिल्म सिटी को 1996 में बसाया था। फिल्म निर्माण से जुड़ी मुश्किलों को देखते हुए उन्होंने ऐसी फिल्म सिटी की कल्पना की थी, जिसमें ऐसा कहा जाता है कि फिल्म मेकर यहां सिर्फ स्क्रिप्ट लेकर आते और बनी हुई फिल्म लेकर वापस जाते हैं। यहां हर साल करीब 200 फिल्मों की शूटिंग होती है। अब तक यहां करीब 2000 फिल्मों की शूङ्क्षटग हो चुकी है।रामोजी राव के प्रोडक्शन हाउस का नाम ऊषाकिरण मूवीज है। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं।वर्ष 2000 में उन्हें नूवी कवाली फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। 

Read More ‘तेनाली रामा’ में माँ काली का रूप धारण करने से निडरता और आंतरिक शक्ति जैसे गुणों को अपनाने में मिली मदद : बरखा बिष्ट

Post Comment

Comment List

Latest News

नकली नोट छापने के मॉड्यूल का खुलासा : डीआरआई ने कई स्थानों पर ली तलाशी, 9 लोग गिरफ्तार नकली नोट छापने के मॉड्यूल का खुलासा : डीआरआई ने कई स्थानों पर ली तलाशी, 9 लोग गिरफ्तार
बिहार में 11 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ तलाशी ली और एफआईसीएन की छपाई में शामिल 7 अतिरिक्त मॉड्यूल का...
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले पर विचार करेगी सरकार : मंत्रिमंडल में इस पर विचार प्रस्तावित, दिलावर ने कहा -  निर्णय होने पर की जाएगी कार्रवाई 
एमजेआरपी यूनिवर्सिटी में होगा फैशन शो : अनूठी थीम्स पर छात्र करेंगे रैम्पवॉक, अपने द्वारा डिजाइन किए परिधानों को करेंगे प्रदर्शित
तेज हवाओं और तापमान में गिरावट : सर्दी का बढ़ा असर, आने वाले दिनों में कई शहरों में बढ़ेगी सर्दी; 35 डिग्री के पार जा सकता है पारा 
आरएसएस-भाजपा को विदेशी एजेंसियों से मिलती है गुप्त सहायता : कांग्रेस के पास है इसके सबूत, खेड़ा ने कहा - यह वास्तव में असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश 
भाजपा की मंशा विधानसभा चलाने की नहीं : कभी इनके मंत्री दिवंगत प्रधानमंत्री, तो कभी इनके विधायक दिवंगत मुख्यमंत्री पर करते हैं अनर्गल टिप्पणी, गहलोत ने कहा -  इन्दिरा गांधी पर स्तरहीन टिप्पणी स्वीकार नहीं 
जंक्शन व ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर मिलेगा बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन : चार्ज खत्म होने पर नहीं होगी परेशानी, लॉ-बैटरी देकर ले जा सकेंगे फुल चार्ज बैटरी