Sikar Earthquake: सीकर में तेज भूकंप के झटके

लगातार 10 सेकंड तक धरती हिलती रही

Sikar Earthquake: सीकर में तेज भूकंप के झटके

सीकर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप 11 बजकर 47 मिनट पर महसूस किए गए।

सीकर। सीकर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके 11 बजकर 47 मिनट पर महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि  भूकंप की रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का आया है। भूकंप का केंद्र सीकर जिला मुख्यालय से 10 से 12 किलोमीटर हर्ष गांव बताया जा रहा है। भूकंप इतना तेज था कि लोग घर से बाहर आ गए। भूकंप से लगातार 10 सेकंड तक धरती हिलती रही।

इससे पहले 18 फरवरी 2022 को भी देवगढ़ गांव में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप के केंद्र के आसपास ही इस बार भी भूकंप आया है।

कितने भूकंप में कितना नुकसान होता है

  • 0 से 1.9 तक - महसूस नहीं होता
  • 2 से 2.9 तक  - हल्का कंपन होता है।
  • 3 से 3.9 तक - थोड़ा हल्का झटका
  • 4 से 4.9 तक खिड़कियां टूट सकती है।
  • 5 से 5.9 तक - पंखे और सामान हिल जाते है।
  • 6 से 6.9 तक - नीव दरकना/ ऊपरी मंजिल को नुकसान
  • 7 से 7.9 - इमारत गिरना
  • 8 से 8.9 तक - सुनामी का खतरा
  • 9 से ऊपर - धरती साफ साफ हिलती दिखती है।

Post Comment

Comment List

Latest News

किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा
हमने सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को सातों सीटों पर नाम सौंप दिए हैं। क्षेत्रीय दलों से गठबंधन दिल्ली में है। बैठक...
भजनलाल शर्मा ने गार्सेटी से की मुलाकात, निवेश के लिए किया आमंत्रित
भाजपा में हिम्मत है तो 10 महीने के काम के आधार पर लड़े उपचुनाव : जूली
उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे भजनलाल शर्मा
दीए और पटाखों की वैराइटी से जगमगाया बाज़ार
प्रियंका गांधी 23 को वायनाड से करेंगी नामांकन, राहुल गांधी सहित पार्टी के प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद
सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव में छूट की मांग को लेकर विकलांगों का डीएलबी पर धरना