कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत

श्रद्धालुओं की बस को बनाया निशाना, ड्राइवर को गोली मारी, बस खाई में जा गिरी, 33 घायल

कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले की घटना पर दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत निंदनीय और दु:खद है।

जम्मू-कश्मीर। कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है। इसमें 10 लोगों के मारे गए हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। नई दिल्ली में पीएम मोदी और नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रियासी जिले के कंदा इलाके में यह हमला हुआ। आतंकियों ने शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर किया, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। इसके चलते बस खाई में गिर गई। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए। बस में सवार अन्य यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है। ज्यादातर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के हैं। सुरक्षाबलों ने शिव खोड़ी मंदिर इलाके को सिक्योर करके अपने कब्जे में ले लिया है।

4 मई को भी हुआ था हमला
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 4 मई को एयरफोर्स के जवानों पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया था। दरअसल, हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई। यह हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में हुआ। आतंकियों ने सुरक्षा बलों के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। 

मुख्यमंत्री भजनलाल, गहलोत और पायलट ने दुख जताया
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले की घटना पर दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत निंदनीय और दु:खद है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति और घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थ यात्रियों की बस पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने निंदा की है। तीनों नेताओं ने घटना को अत्यंत दु:खद बताते हुए मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ  लड़ाई में पूरा देश एकजुट है।

Read More कांग्रेस के ‘एक परिवार’ ने सत्ता सुख और सत्ता की भूख के लिए संविधान को बार-बार किया लहूलुहान : मोदी

 

Read More तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, 7 घायल

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके