उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में जा रहे कमांडो के सिर से गोली पार
ग्रीन कॉरिडोर बना 3 घंटे में जैसलमेर से एमडीएम अस्पताल लाए
जोधपुर। जैसलमेर में पुलिस की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ईआरटी के कमांडो के सिर में गोली लगकर आरपार हो गई। जानकारी अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के दो दिवसीय जैसलमेर दौरे को ईआरटी के 10 जवानों की टीम एक वाहन से जोधपुर से जैसलमेर जा रही थी। जैसलमेर से करीब 10 किलोमीटर पहले जवान इसरोल गांव चितलवाना सांचौर निवासी दिनेश कुमारके सिर से गोली आरपार हो गई।
घायल कमांडो को गंभीर हालत में जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद एसपी सुधीर कुमार अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। जवान को जोधपुर पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। दोपहर करीब 3 बजकर 36 मिनट पर एंबुलेंस कमांडो को लेकर जवाहिर हॉस्पिटल से रवाना हुई। शाम 6 बजकर 33 मिनट पर कमांडो को लेकर एंबुलेंस् एमडीएम अस्पताल पहुंच गई।
अचानक चली गोली
कमांडो के एक साथी ने बताया,जैसलमेर जाते समय रास्ते में दिनेश ने बताया, उसके सिर में दर्द हो रहा है इसलिए पीछे की सीट पर सोने जा रहा है। इसके लिए एक साथी पीछे की सीट से उठकर आगे बैठ गया। दिनेश पीछे की सीट पर जाकर सो गया। जैसलमेर से 10 किलोमीटर पहले करीब दो बजे अचानक गोली चली और दिनेश के सिर के आरपार हो गई।
Comment List