Stock Market: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 131.18 अंक उछला

Stock Market: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 131.18 अंक उछला

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 131.18 अंक उछलकर 77,341.08 अंक पर पहुंच गया।

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर इंडस्ट्रियल्स, ऑटो, कैपिटल गुड्स और पावर समेत तेरह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में तेजी लौट आई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 131.18 अंक उछलकर 77,341.08 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 36.75 अंक की बढ़त के साथ 23,537.85 अंक हो गया। दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.37 प्रतिशत बढ़कर 46,137.90 अंक और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत मजबूत होकर 52,077.63 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान बीएसई में कुल 4156 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2107 में लिवाली जबकि 1890 में बिकवाली हुई वहीं 159 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 30 कंपनियों में तेजी जबकि 20 में गिरावट रही।

बीएसई के 13 समूहों में बढ़त का रुख रहा। इससे सीडी 0.87, एफएमसीजी 0.65, वित्तीय सेवाएं 0.14, इंडस्ट्रियल्स 1.00, दूरसंचार 0.64, यूटिलिटीज 0.88, ऑटो 1.33, बैंङ्क्षकग 0.02, कैपिटल गुड्स 0.99, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.74, पावर 1.28, रियल्टी 0.30 और टेक समूह के शेयर 0.02 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More मोदी आपके नेता राहुल को धमकी दे रहे हैं, उन्हें रोकिए: खड़गे

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिश्रित रुझान रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.39, जर्मनी का डैक्स 0.51 और जापान का निक्केई 0.54 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 1.17 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

Read More One Nation One Election के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता पेश

Post Comment

Comment List

Latest News

यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस
घटना की जानकारी मिलते ही रेल्वे पुलिस और उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक क्लीयर करवाया।
फिल्म The Sabarmati Report में दिखेंगे विक्रांत मैसी, मेकर्स ने थिएटर रिलीज़ डेट की अनाउंस
किसानों, जवानों के मान सम्मान के साथ किया खिलवाड़, हरियाणा से भाजपा साफ होने वाली है: आप
नई पर्यटन इकाई नीति जल्दी होगी लागू : दिया कुमारी
जी- 20 की तर्ज पर होगा वैश्विक सहकारी सम्मेलन- 2024 आयोजन
विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपनाएं सुरक्षा उपाय - ऊर्जा मंत्री
यूक्रेन का रूस पर भूकंप के झटके जैसा हमला, प्रमुख हथियार भंडार को बनाया निशाना