'India's Best Dancer - Season 4' में जज के रूप में फिर नजर आयेगे Terence Lewis
जब दिल करे डांस कर
'इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 4' का प्रीमियर 13 जुलाई 2024 को होगा और यह हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।
मुंबई। जानेमाने डांसर और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीज़न 4' में जज के रूप में फिर नजर आयेगे।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर' ने रियलिटी शो में डांस के नए मानक स्थापित किए हैं, जिससे इस भव्य मंच पर परफॉर्म करने के लिए असाधारण कलाकारों के व्यापक समूह को प्रेरणा मिली है। यह शो अपने हालिया प्रोमो से आग्रह करता है कि ''जब दिल करे डांस कर'', और इसमें डांस की ताकत, इससे पैदा होने वाली भावनाओं और इससे कम होने वाले तनाव को खूबसूरती से दर्शाया गया है।
टेरेंस लुईस एक बार फिर गीता कपूर और इस सीज़न की नई जज करिश्मा कपूर के साथ शो में जज की भूमिका निभाएंगे। जजिंग पैनल में वापस आने से उत्साहित टेरेंस लुईस ने कहा, मैं इंडियाज़ बेस्ट डांसर के चौथे सीज़न में वापसी करने को लेकर रोमांचित हूं। हर सीज़न में, इस मंच पर हम जैसी प्रतिभाएं देखते हैं, वह इस मंच के स्तर को ऊपर उठाती हैं। हमारे प्रतियोगी इस साल मंच पर जैसे लाजवाब डांसिंग स्टाइल और विशिष्टता लेकर आएंगे, मैं उसे देखने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए उत्साहित हूं। डांस अभिव्यक्ति का एक दमदार रूप है, और मैं अपने परफॉर्मर के जुनून और तकनीक से पुन: हैरान होने के लिए उत्सुक हूं।
'इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 4' का प्रीमियर 13 जुलाई 2024 को होगा और यह हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।
Comment List