इंग्लिश मीडियम शिक्षक बनने के लिए 40 अंक लाने होंगे जरूरी

इंग्लिश मीडियम शिक्षक बनने के लिए 40 अंक लाने होंगे जरूरी

प्राचार्य से तृतीय श्रेणी शिक्षक तक के टीचर्स कर सकेंगे अप्लाई, 3,737 स्कूलों के लिए भर्तियां

जयपुर। प्रदेश के 3737 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में खाली पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने आॅनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसमें लिखित एग्जाम में 40 मार्क्स लाने होंगे, इसके बाद मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होगा। 
इसके साथ ही सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से उनके जिले में रिक्त पदों की रिपोर्ट सौंपने को कहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के अनुसार, सरकारी स्कूलों में कार्यरत प्रिंसिपल से ग्रेड थर्ड तक के टीचर्स इन स्कूलों में जाने के लिए अप्लाई कर सकेंगे। 15 से 22 जुलाई तक शाला दर्पण पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन का लिंक जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग में पहले से कार्यरत 12 विभिन्न श्रेणियों के अध्यापक आवेदन कर सकते हैं।

50 जिलों से मांगे आवेदन
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें 12 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके साथ ही 50 जिलों में प्रिंसिपल, लेक्चरर, विभिन्न विषयों के सीनियर टीचर्स, सीनियर पीटीआई, लाइब्रेरियन ग्रेड सेकेंड, सीनियर लैब असिस्टेंट, लेवल वन और टू के टीचर, ग्रेड थर्ड पीटीआई, कम्प्यूटर टीचर, इंस्ट्रक्टर, लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड और लैब असिस्टेंट के खाली पदों को भरा जाएगा। जो टीचर पहले से शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, उनको ही इन पदों पर आवेदन का अवसर मिलेगा। हालांकि, नव नियुक्त टीचर्स को लेकर आदेश में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी से मांगी खाली पदों की डिटेल
वहीं खाली पदों के लिए माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक रमेश हर्ष ने बताया कि राज्य भर में रिक्त पदों की जानकारी ली जा रही है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें उनके जिले में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में खाली पदों की संख्या को लेकर जानकारी दी जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि सभी रिक्त पदों को भर दिया जाए।

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध