जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार खुला, मंदिर के चारों ओर तैनात रही पुलिस
रत्न को रखने के लिए 6 संदूकों को मंदिर में ले जाया गया
रत्न भंडार खोलते समय जगन्नाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस दौरान मंदरि के चारों ओर भार पुलिस बल तैनात किया गया। भंडार खोलते समय सभी द्वार बंद कर दिए गए थे।
भुवनेशवर। जन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोला गया। रत्न भंडार 1.28 बजे के शुभ मुहुर्त पर खोला गया। रत्न भंडार कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस विश्वनाथ रथ के नेतृत्व में यह भंडार खोला गया। उनके साथ 11 लोगों की टीम ने मंदिर में प्रवेश किया। रत्न को रखने के लिए 6 संदूकों को मंदिर में ले जाया गया। रत्न भंडार खोलते समय जगन्नाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस दौरान मंदरि के चारों ओर भार पुलिस बल तैनात किया गया। भंडार खोलते समय सभी द्वार बंद कर दिए गए थे। केवल सिंह द्वार को ही खुला रखा गया था। मंदिर में हेल्पलाइन टीम और ओडीआरएएफ टीम को भी बुलाया गया है।
इस खजाने में मौजूद आभूषणों और अन्य कीमती सामानों की सूची तैयार की गई है। आभूषणों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी और कीमती सामानों का वजन किया जाएगा। मंदिर में सांपों की मौजूदगी को लेकर मेडिकल टीम को अलर्ट पर रखा गया है। मंदिर में सर्प विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। राज्य सरकार ने इस खजाने के कीमती सामानों की सूची की देखरेख के लिए एक कमेटी का गठन किया है। कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि भक्त खजाने का खुलने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
Comment List