हंगामा के बीच सदन में रखा राजस्थान विनियोग विधेयक
सदन की कार्रवाई आधा घंटे के लिए स्थगित
विधानसभा में शून्यकाल में विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान वियोग संख्या तीन विधेयक 2024 सदन की पटल पर रखा।
जयपुर। विधानसभा में शून्यकाल में विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान वियोग संख्या तीन विधेयक 2024 सदन की पटल पर रखा। आसन पर मौजूद अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधेयक पर बिना चर्चा के सभी स्टेज पारित कराते हुए पारण तक की प्रक्रिया पूरी की। हालांकि विधेयक को सदन से पारित नहीं कराया गया और इसी बीच स्पीकर ने सदन की कार्रवाई आधा घंटे के लिए स्थगित कर दी। वहीं दूसरी ओर प्रश्न कल के बाद से प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सदन में चल रहा विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्ष के सदस्य वेल में नारेबाजी करते रहे और शोर शराबी के बीच ही स्पीकर विधायी कार्य निपटाते रहे। हंगामा के बीच स्पीकर ने सदन की कार्रवाई आधा घंटा के लिए स्थगित कर दी अब 2:36 बजे फिर से सदन शुरू होगा।
Comment List