फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, दिल्ली में पेट्रोल 97.76 रुपए और डीजल 88.30 रुपए प्रति लीटर

फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, दिल्ली में पेट्रोल 97.76 रुपए और डीजल 88.30 रुपए प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को फिर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए है। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 26 पैसे तक और डीजल सात पैसे तक महंगा हुआ है। इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 99 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है।

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को फिर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए है। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 26 पैसे तक और डीजल सात पैसे तक महंगा हुआ है। इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 99 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 26 पैसे बढ़कर 97.76 रुपए और डीजल की कीमत सात पैसे बढ़कर 88.30 रुपए प्रति लीटर हो गई। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 3.53 रुपए और डीजल की कीमत 3.15 रुपए बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ था।

मुंबई में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 7 पैसे महंगा हुआ है, जिसके बाद वहां एक लीटर पेट्रोल 103.89 रुपए और डीजल 95.79 रुपए का हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 98.88 रुपए और डीजल 6 पैसे महंगा होकर 92.89 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल की कीमत में 7 पैसे का इजाफा हुआ है, जिसके बाद वहां पेट्रोल 97.63 रुपए और डीजल 91.15 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

अमित शाह पहली बार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा अमित शाह पहली बार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रायपुर प्रवास पर 14 दिसंबर की रात रायपुर पहुंचेंगे...
इजरायल ने बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ व्यक्त की एकजुटता
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बाजरे की रोटी, सरसों का साग और गुड़ काफी पसंद
जनसेवा सर्वोपरि, अंत्योदय, रोजगार विकास लक्ष्य: सीएम
प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं, माइनस में पारा
कांग्रेस के ‘एक परिवार’ ने सत्ता सुख और सत्ता की भूख के लिए संविधान को बार-बार किया लहूलुहान : मोदी
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित