शिमर प्रीमियम राखी और लाइफस्टाइल एग्जीबिशन में महिलाओं की खास पेशकश
केसरी बाग बैंक्विट, वैशाली नगर में आयोजित शिमर प्रीमियम राखी और लाइफस्टाइल एग्जीबिशन में महिला उद्यमियों और स्टार्टअप्स ने अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शन शोकेस किए।
जयपुर। केसरी बाग बैंक्विट, वैशाली नगर में आयोजित शिमर प्रीमियम राखी और लाइफस्टाइल एग्जीबिशन में महिला उद्यमियों और स्टार्टअप्स ने अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शन शोकेस किए। इस एग्जीबिशन का उद्घाटन एयू स्माल फाइनेंस बैंक की प्रमोटर और फाउंडेशन ट्रस्टी ज्योति अग्रवाल, कनोडिया कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सीमा अग्रवाल, फोर्टी विमेन विंग की अध्यक्षा डॉक्टर अलका गौड़, मिसेज राजस्थान अंशु पारीक द्वारा किया गया।
ऑर्गेनाइजर अलका अग्रवाल ने बताया कि 60 से ज्यादा महिला उद्यमियों ने 1000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया, जिसमें हैंडमेड और कलात्मक राखी, भगवान कान्हा की ज्वैलरी, होम डेकोर, लग्जरी बेडशीट्स, कस्टमाइज्ड फैशन ज्वैलरी, गिफ्ट हैंपर्स, और कई अन्य वस्त्र और एक्सेसरीज शामिल थे।
एग्जीबिशन में हांगकांग, मुंबई और थाईलैंड की क्रॉकरी, किड्स टॉयज, स्टेशनरी, और कोरियन फैशन एक्सेसरीज का भी कलेक्शन प्रदर्शित किया गया। शलमली ट्री का हैंडपेंटेड एंब्रॉयडरी साड़ी कलेक्शन, रंगरावली का कॉटन ब्लॉकप्रिंट, और अन्य डिज़ाइनर आउटफिट्स ने भी विशेष आकर्षण बटोरा।
सेल्फी बूथ और स्टार्टअप फोटोग्राफिया का इंस्टेंट कस्टमर फोटो देने का आइडिया भी लोगों को खूब पसंद आया। आयोजक अलका अग्रवाल ने बताया कि यह 36वां संस्करण है और जयपुरवासियों ने यहां जमकर शॉपिंग की। उद्यमियों को अच्छा रिस्पांस मिला और कई ऑर्डर्स भी बुक किए गए।
Comment List