मांगों को लेकर एनएसयूआई की भूख हड़ताल जारी

मांगों को लेकर एनएसयूआई की भूख हड़ताल जारी

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र संगठन एनएसयूआई की तरफ से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज भूख हड़ताल जारी रही। छात्र भूख हड़ताल पर बैठे है।

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र संगठन एनएसयूआई की तरफ से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज भूख हड़ताल जारी रही। छात्र भूख हड़ताल पर बैठे है।

छात्र प्रतिनिधि दीपक जाखड़ ने बताया कि एनएसयूआई की तरफ से छात्रों की विभिन्न मांगों जिनमें विशेष कर फीस वृद्धि के विरोध भूख हड़ताल आरंभ की गई है। 29 जुलाई को वीसी को ज्ञापन दिए जाने के बावजूद उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हो पाई है। वीसी द्वारा कमेटी बनाने की बात कही गई थी मगर उसमें क्या हुआ अब तक जानकारी नहीं दी गई है। आज पांच छात्र भूख हड़ताल पर बैठे है। 24 घंटे से ज्यादा समय बीत गया है मगर कोई सुनवाई नहीं हुई है। यदि छात्रों को कुछ हो जाता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी विश्व विद्यालय प्रशासन एवं कुलपति की होगी।

छात्र प्रतिनिधि पारस गुर्जर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन जब तक फीस वृद्धि वापस नहीं लेगा तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी। एनएसयूआई प्रति वर्ष फीस बढोत्तरी को लेकर विरोध करती है। विश्व विद्यालय प्रशासन को इस पर निर्णय लेना होगा।

एबीवीपी का भी प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल की चेतावनी
इसी तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद़ ने भी फीस वृद्धि को लेकर विरोध जारी रखा। विश्व विद्यालय हैड ऑफिस के बाहर धरना जारी है। छात्रों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।

Read More गंगापुर सिटी को जिला खत्म करने पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

प्रांतमंत्री सचिन राजपुरोहित ने बताया कि एबीवीपी की तरफ से कल 13 सूत्री मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन दिया गया था। मगर अब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हो पाई है। जिसमें फीस वृद्धि से लेकर कॉलेज परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था लेकर बातें कही गई थी। आज धरने का दूसरा दिन है। यदि उनकी मांगें शीघ्र नहीं मानी जाती है तो वे भूख हड़ताल पर जा सकते है।

Read More अक्षय ने जयपुर में उड़ाई पतंग परेश रावल ने पकड़ी चरखी

Post Comment

Comment List