वेटरनरी मोबाइल यूनिट योजना बनी दिखावा

पांच माह बाद भी कॉल सेंटर नहीं हुआ शुरू

वेटरनरी मोबाइल यूनिट योजना बनी दिखावा

पशुओं के उपचार में हो रही परेशानी।

कोटा। गांव व घर तक पशुपालकों को बीमार पशुओं के उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर सरकार ने पांच महीने पहले वेटरनरी मोबाइल यूनिट योजना शुरू की थी, लेकिन आज तक टोल फ्री नम्बर (कॉल सेंटर)1962 को चालू नहीं किया है। इस कारण पशुपालकों को योजना का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। पशुओं के उपचार को लेकर उन्हें पहले की तरह ही परेशानियां उठानी पड़ रही है। उपचार में देरी पर पशुओं की होने वाली मौत से पशुपालकों को बेवजह हजारों रुपए आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। पशु चिकित्सा विभाग ने एक लाख पशुओं की संख्या पर एक मोबाइल वेटरनरी वैन चालू की है। ऐसे में कोटा जिले में छह मोबाइल वेटरनरी वैन संचालित की जा रही है, लेकिन पांच माह बाद भी टोल फ्री नम्बर शुरू नहीं हो पाया है। पशुपालकों को इसके चालू होने का इंतजार है। 

जिले में छह मोबाइल वैन संचालित
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी आजीविका का मुख्य साधन पशुपालन है।  इस पर पशुओं के बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर प्रदेश सरकार ने पांच महीने पहले वेटरनरी मोबाइल यूनिट योजना प्रारंभ की थी। इसके तहत पशुओं के अधिक बीमार होने की सूचना पर मोबाइल यूनिट के वहां पहुंच उपचार उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। कोटा में छह मोबाइल वैन तो शुरू कर दी, लेकिन कॉल सेंटर को अभी तक चालू नहीं किया गया। पशुपालन विभाग की ओर से सोमवार से शनिवार तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक दिन में दो अलग-अलग समीप के गांव में सुबह शाम शिविर आयोजित कर पशुपालकों को उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। 

शिविरों की नहीं मिल पाती जानकारी 
पशुपालकों ने बताया कि पशुपालन विभाग की ओर से अलग-अलग गांवों में शिविर लगाकर पशुओं का उपचार किया जाता है। कॉल सेंटर के अभाव में पशुपालकों को शिविर के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है। जिससे ज्यादा संख्या में पशुपालक इन शिविरों का लाभ नहीं ले पाते हैं। वहीं कई बार चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने के कारण शिविर को स्थगित कर दिया जाता है। जिससे पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें मजबूरी में बीमार पशुओं को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय में ले जाना पड़ता है। इससे पशुपालकों को उपचार के लिए पहले की तरह दिक्कतें उठानी पड़ती है।

तकनीकी दिक्कत से अटकी सुविधा
पशुपालन विभाग के अनुसार गुजरात की एक फर्म को पूरे प्रदेश में मोबाइल वेटरनरी वैन के संचालन का जिम्मा दिया गया है। वैन और स्टॉफ भी निजी फर्म का है। निजी फर्म की ओर से पूरे प्रदेश में 536 वैन का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में कोटा जिले में फिलहाल छह वेटरनरी वैन संचालित हो रही है। वैन शुरू होने के बाद टोल फ्री नम्बर 1962 को भी शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन तकनीकी दिक्कत आने के कारण यह सेवा अभी तक शुरू नहीं हो पाई।  

Read More मेडिकल योजनाओं को कमजोर नहीं करें सरकार, कमी दिखे तो करें मजबूत: गहलोत

सरकार की योजना अच्छी है, लेकिन पांच महीने बाद भी कॉल सेंटर शुरू नहीं करना सही नहीं है। इससे पशुपालकों को योजना का लाभ पूरा नहीं मिल रहा है। पशुओं के बीमार होने पर चिकित्सालय पहुंच उपचार कराना पड़ता है। चिकित्सकों व कंपाउण्डरों के रिक्त पद से भी बड़ी परेशानी होती है। 
- भुवनेश्वर चौधरी, पशुपालक

Read More एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने के लिए टैली प्राइम 5.0

ग्रामीण क्षेत्र के पशु चिकित्सालयों में चिकित्सक, कंपाउंडरों के पद पहले से ही रिक्त है। आधी अधूरी योजना संचालन से इसके लाभ से पशुपालकों को वंचित रहना पड़ रहा है। बीमार पशुओं का समय पर उपचार नहीं हो रहा। कॉल सेंटर की सुविधा जल्द शुरू होनी चाहिए। 
- सोमाराम, पशुपालक

Read More अनंत चतुर्दशी पर सीएम भजनलाल ने किए गोविंद देव के दर्शन

जिले में छह मोबाइल वैन संचालित की जा रही है। इनके माध्यम से प्रतिदिन दो गांवों में सुबह शाम शिविर आयोजित किए जाते हैं। निजी फर्म ने अभी तक टोल फ्री नम्बर 1962 चालू नहीं किया है। इसके शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है। गांवों में कैम्प लगाकर बीमार पशुओं का उपचार किया जा रहा है। 
- डॉ. गिरिश साळफले, उपनिदेशक, पशुपालन विभाग 

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब शत प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब शत प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान
भारतीय रेलवे की ओर से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डिजिटल इंडिया की तरफ सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। ...
'एक राष्ट्र एक चुनाव' ध्यान भटकाने की कोशिश : खडगे
टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट-24 सफलतापूर्वक सम्पन्न, 300 करोड़ का हुआ कारोबार
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 को पूर्ण सफल बनाने के लिए अधिकारी करें मुस्तैदी से काम- शासन सचिव पर्यटन
Stock Market Update : रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरा बाजार, सेंसेक्स 131.43 अंक गिरा
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने किया एनपीएस वात्सल्य योजना के शुभारंभ पर जागरूकता कार्यक्रम 
लगातार बारिश ने फेरा किसानों की उम्मीदों पर पानी