पश्चिम एशिया पर जंग के बादल, इजरायल पर ईरान के आसन्न हमले की आशंका
लड़ाके इजरायली इलाके में रॉकेट बरसा रहे हैं
भारतीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, इन 3 तीनों ही देशों में कुल मिलाकर 40 हजार भारतीय रहते हैं जो वहां नौकरी या पढ़ाई कर रहे हैं।
तेहरान। ईरान के अंदर हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद पूरे पश्चिम एशिया में हालात बहुत तनावपूर्ण हो गए हैं। ईरान की सेना अब इजरायल पर सबसे बड़े हमले की तैयारी कर रही है। इस हमले की जद में लेबनान भी आ सकता है जहां हिजबुल्ला के लड़ाके इजरायली इलाके में रॉकेट बरसा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान, हिज्बुल्ला, हूती तीनों मिलकर इजरायल पर एक साथ मिसाइलए रॉकेट और विस्फोटक ड्रोन से हमला बोल सकते हैं। इस तरह सम्पूर्ण पश्चिम एशिया पर जंग के बादल मंडराते नजर आते हैं। इस खतरे को देखते हुए इजरायल भी नागरिकों से बम शेल्टर को साफ करने और सभी जरूरी सामान रखने के लिए कहा है। वहीं इस बड़े खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने इजरायल,ईरान और लेबनान में रह रहे भारतीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इन 3 तीनों ही देशों में कुल मिलाकर 40 हजार भारतीय रहते हैं जो वहां नौकरी या पढ़ाई कर रहे हैं।
ईरानी खतरे को देखते हुए इजरायल और कुछ पश्चिम एशियाई देश दाने वाली एयर इंडिया ने उड़ान को 8 अगस्त तक रद्द कर दिया है। एयर इंडिया ने कहा कि वह लगातार मिडिल ईस्ट के हालात पर नजर रखे हुए है। वहीं इजरायल में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे सभी भारतीयों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और इलाके में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए स्थानीय सुरक्षा के प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने कहा कि भारतीय अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें। ऐसे घरों में रहें जहां पर सुरक्षा के लिए शेल्टर बने हुए हैं। साथ ही कोई भी संकट आने पर हेल्पलाइन पर फोन करें। विश्लेषकों का कहना है कि अगर ईरान हमला करता है तो इजरायल भी लेबनान और ईरान को निशाना बना सकता है। इजरायल के फाइटर जेट और मिसाइलें पूरे अलर्ट मोड में हैं। इससे इन देशों में भी भारतीयों पर खतरा रहेगा। ऐसे में वे सतर्कता रखे।
आंकड़ों पर नजर डालें तो इजरायल में 26 हजार, ईरान में 10 हजार और लेबनान में 4 हजार भारतीय रहते हैं। इजरायल में साल 2023 में जहां 18 हजार भारतीय रहते थे। वहीं अब ये बढ़कर 26 हजार हो गए हैं। इजरायल ने बड़े पैमाने पर भारतीय कामगारों की भर्ती की है। इस वजह से यह तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। लेबनान हिज्बुल्ला कमांडर से लेकर ईरान तक एक के बाद एक हाई प्रोफाइल लोगों की हत्या से भारत की सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं। इजरायल में अब भारतीय नागरिकों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है।
यही नहीं भारत में सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों को इजरायली नागरिकों और यहूदियों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इजरायल की राजधानी तेलअवीव में अमेरिका के दूतावास को भी ड्रोन से निशाना बनाया गया था। इस हमले में 1 आम नागरिक की मौत हो गई थी। साल 2021 में इजरायल के नई दिल्ली स्थित दूतावास के पास क्रूड बम का एक विस्फोट हुआ था। 26 दिसंबर 2023 को इजरायली दूतावास के पास एक और धमाका हुआ था। इन हमलों के पीछे ईरानी गुटों पर आशंका जताई गई थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी।
Comment List