पथरी के ऑपरेशन में निकाली किडनी, सदमे से मरीज की मौत

सुमेरपुर के निजी अस्पताल पर आरोप

पथरी के ऑपरेशन में निकाली किडनी, सदमे से मरीज की मौत

सरकारी अस्पताल जाने पर हुआ खुलासा, परिजनों ने थाने के बाहर किया हंगामा

सुमेरपुर। यहां संचालित एक निजी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन करने के दौरान मरीज की किडनी निकालने और बाद में उसकी मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने शनिवार को डॉक्टर की गिरफ्तारी मांग को लेकर पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।

सुमेरपुर निवासी मुकेश पुत्र कानाराम सरगरा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके ससुर रमेश पुत्र नाथूराम सरगरा को पेट में दर्द होने पर गत 3 जुलाई को शहर के तहसील रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि मरीज के पेट में पथरी और पित्त की थैली में कैंसर है। इस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। तीन दिन बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई। 8 जुलाई को मरीज को फिर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे भर्ती कर लिया गया। दूसरे दिन बताया कि पित्त की थैली से कैंसर की गांठ निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। 9 जुलाई को डॉक्टर ने रमेश का ऑपरेशन किया। 15 जुलाई को डॉक्टर ने कहा, कैंसर पूरे शरीर में फैल गया है, इन्हें घर लेकर जाओ। सुधार नहीं होने से 19 जुलाई को गीतांजलि अस्पताल उदयपुर लेकर गए। जहां से दवाइयां लेकर घर लौट गए।

2 अगस्त को बांगड़ अस्पताल पाली लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने पेट की जांच करवाने को कहा। रिपोर्ट देखकर चिकित्सकों ने बताया, कि मरीज के शरीर में एक किडनी नहीं है। जब मरीज को शरीर में एक किडनी नहीं होने की बात पता चली तो सदमे से उसकी मौत हो गई। उधर, निजी अस्पताल संचालक का कहना है कि हमारे हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज करने वाले डॉक्टर अनुभवी विशेषज्ञ हैं। किडनी गायब करने की बात गलत है। केवल ऑपरेशन के दौरान कैंसरग्रस्त गाल ब्लेडर निकाला गया। पाली में करवाई गई सोनोग्राफी की रिपोर्ट त्रुटिपूर्ण हैं।  

सुमेरपुर के थानाधिकारी भारतसिंह रावत ने कहा कि मामला दर्ज कर शव का मेडिकल बोर्ड से पीएम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Read More बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी बैठक : दिलावर ने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के दिए निर्देश

Post Comment

Comment List