बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी बैठक : दिलावर ने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के दिए निर्देश
दिलावर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की ओर से बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। इन परीक्षाओं के सफल आयोजन को देखते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक सोमवार को सचिवालय में हुई
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की ओर से बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। इन परीक्षाओं के सफल आयोजन को देखते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक सोमवार को सचिवालय में हुई। साथ ही आगामी रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए भी दिलावर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। दिलावर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर गलत विषय के पेपर का वितरण जैसी त्रुटियों से बचे तथा विद्यार्थियों को समय पर प्रवेश के लिए पूर्व में ही निर्देश दिए जाएं। प्रश्न पत्रों के स्ट्रोंग बॉक्स की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस विभाग के अधिकारी पूर्ण रूप से ध्यान रखें। सभी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, टॉयलेट व बिजली की उचित व्यवस्था हो। बोर्ड परीक्षा केन्द्र के आसपास के अन्नपूर्णा रसोई केन्द्रों में खाने की व्यवस्था सुचारू हों। जहां बैठने की उचित व्यवस्था के साथ खाने की सामग्री में गुणवत्ता व मात्रा में कोई कमी ना हो। रीट परीक्षा के पारदर्शी, निष्पक्ष तथा सफल आयोजन के लिए संदिग्ध लोगों को परीक्षा व्यवस्था से दूर रखें और उन्हें पाबन्द करें।
इससे बिना किसी व्यवधान के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा का आयोजन हो सकें। बैठक में शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासक महेश शर्मा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सीताराम जाट, संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग पूजा कुमारी पार्थ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
Comment List