तीन लाख की घूस लेते जेसी और जीएम उद्योग गिरफ्तार
तीन लाख रुपए लेते पकड़ा
आरोपी ने पूर्व में भी परिवादी से 50 हजार रुपए वसूले थे। आरोपी के जयपुर स्थित मकान एवं एक फ्लैट की तलाशी के लिए एसीबी टीम पहुंची, तो मकान बंद मिले, इस पर उन्हें सील किया गया।
जयपुर। एसीबी की प्रतापगढ़ इकाई ने संयुक्तआयुक्त एवं महाप्रबंधक उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र प्रतापगगढ़ राजीव गर्ग को परिवादी से तीन लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि सातवें वेतनमान का स्थिरीकरण, पेंशन प्रकरण का भुगतान एवं एरियर का भुगतान करने की एवज में राजीव गर्ग साढ़े तीन लाख रुपए की घूस मांग रहा है। एसीबी की प्रतापगढ़ इकाई ने शिकायत का सत्यापन कर आरोपी गर्ग को तीन लाख रुपए लेते पकड़ा।
आरोपी ने पूर्व में भी परिवादी से 50 हजार रुपए वसूले थे। आरोपी के जयपुर स्थित मकान एवं एक फ्लैट की तलाशी के लिए एसीबी टीम पहुंची, तो मकान बंद मिले, इस पर उन्हें सील किया गया। अब न्यायालय से आरोपी का रिमांड लेकर उसकी उपस्थिति में इन ठिकानों की तलाशी ली जाएगी।
Comment List