लूट की झूठी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ

मोहित सोनी की दुकान का भी काम करता हूं

लूट की झूठी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ

कालवाड़ रोड पर रिलायंस पेट्रोल पम्प कालवाड़ शनि मंदिर के पास अज्ञात बाइक सवार दो व्यक्तियों ने मुझे रोककर मेरे दोनों हाथों पर ज्वलनशील कैमिकल डालकर सोने के आभूषण रखे बैग को छीन लिया।

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि परिवादी मनोज कुमावत निवासी हाथोज कालवाड़ ने रिपोर्ट दी कि वह कुन्दन जड़ाई का काम करता हूं। बजरंग ज्वैलर्स चौड़ा रास्ता पर मोहित सोनी की दुकान का भी काम करता हूं। मैं मोहित सोनी की दुकान से पूर्व में लाए गए करीब 96 ग्राम वजन के गहनों में जड़ाई का काम करके इन गहनों को लेकर हाथोज स्थित अपने घर से जौहरी बाजार जयपुर जा रहा था। 

कालवाड़ रोड पर रिलायंस पेट्रोल पम्प कालवाड़ शनि मंदिर के पास अज्ञात बाइक सवार दो व्यक्तियों ने मुझे रोककर मेरे दोनों हाथों पर ज्वलनशील कैमिकल डालकर सोने के आभूषण रखे बैग को छीन लिया। इस रिपोर्ट पर टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वारदात संदिग्ध प्रतीत हुई। इस पर पुलिस ने परिवादी से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब है और मेरे मकान का निर्माण कार्य चलने के कारण रुपयों की आवश्यकता थी। मैंने मोहित सोनी की ज्वैलरी को अपने घर ही रख दिया था। इसके बाद अपने हाथों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर अपने हाथों को जलाकर पुलिस को झूठी सूचना दे दी। 

Tags: arrested

Post Comment

Comment List