फोरहेक्स फेयर के लिए कमिटी और एग्जिबिटर्स के बीच हुआ ट्रेनिंग सेशन

एग्जिबिटर्स को एग्जिबिशन रूल्स से कराया अवगत

फोरहेक्स फेयर के लिए कमिटी और एग्जिबिटर्स के बीच हुआ ट्रेनिंग सेशन

फेडरेशन ऑफ राजस्थान हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स (फोरहेक्स) का सबसे प्रसिद्ध कार्यक्रम फोरहेक्स फेयर 9 से 12 अगस्त तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स (फोरहेक्स) का सबसे प्रसिद्ध कार्यक्रम फोरहेक्स फेयर 9 से 12 अगस्त तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा। अपने 10वें संस्करण में यह बहुप्रतीक्षित 4 दिवसीय फेयर जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पिछले कई सालों में फोरहेक्स फेयर कला और शिल्प कौशल और नवाचार का प्रतीक बन गया है।

फेयर के नजदीक आने से पहले फोरहेक्स फेयर कमिटी तथा एग्जिबिटर्स के बीच में जयपुर के एक होटल में ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस सेशन में सभी एग्जिबिटर्स को उनके स्टॉल्स अलॉट किए गए तथा नए एग्जिबिटर्स को फेयर की सभी बारीकियों से अवगत कराया गया।

इस दौरान सभी एग्जिबिटर्स को फेयर के रूल्स के बारे में बारिकी से जानकारी दी गई, जैसे कि उनका स्टैंड कहां होगा, स्टैंड का डिस्प्ले कैसा होना चाहिए, फेयर के लिए प्रोडक्ट सिलेक्शन आदि। इसके साथ ही फेयर में इस वर्ष 4 दिन के दौरान स्टूडेंट्स का एक ट्रेनिंग प्रोग्राम भी होगा जिसमें डिजाइन कॉम्पिटिशन, विजुअल डिजाइन कॉम्पिटिशन, वीडियो मेकिंग कॉम्पिटिशन, इंस्टाग्राम रील्स मेकिंग जैसे कई कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस वर्ष फूड कोर्ट में भी एग्जिबिटर्स और विजिटर्स के लिए कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन होंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार
सभी मामलों में कुल 4 हजार 750 रुपए की नकदी जब्त कर पांच अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास
अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा
ट्रेकमैन की सर्तकता से टला हादसा, मेवाड़ को बूंदी व मंदसौर एक्सप्रेस को उपरमाल स्टेशन पर रोका 
साइबर फ्रॉड में जमा अपनी राशि वापसी के लिए करना पड़ा हाईकोर्ट तक संघर्ष
मोबाइल और रील्स का बच्चों पर गहरा असर