'रिटायरमेंट प्लानिंग का महत्व – एनपीएस की भूमिका' विषय पर होगा इंटरैक्टिव सेशन
कॉर्पोरेट्स के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) पर इंटरैक्टिव सेशन कल
कार्यक्रम में पीएफआरडीए के चेयरपर्सन, दीपक मोहंती का मुख्य संबोधन होगा।
जयपुर। फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल द्वारा पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) के सहयोग से शुक्रवार, 9 अगस्त को दोपहर 3 बजे से टोंक रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू में कॉर्पोरेट्स के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) पर एक इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में पीएफआरडीए के चेयरपर्सन, दीपक मोहंती का मुख्य संबोधन होगा।
सेशन के दौरान रिटायरमेंट प्लानिंग के महत्व, एम्पलॉयर्स की भूमिका, एनपीएस कर्मचारियों को उनकी कुशलतापूर्वक कैसे रिटायरमेंट की योजना बनाने में मदद करेगा, एनपीएस को पेंशन योजना के रूप में समझना/कर्मचारियों और एम्पलॉयर्स के लिए एनपीएस के लाभ और रिटायरमेंट प्लानिंग पर टैक्स इम्प्लिकेशन्स जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
वर्ष 2004 में पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) के माध्यम से नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) की शुरुआत, परिभाषित अंशदान पेंशन प्रणाली की ओर एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। 1 मई, 2009 से स्वैच्छिक आधार पर एनपीएस को भारत के सभी नागरिकों के लिए विस्तारित किया गया तथा दिसंबर 2011 में निजी क्षेत्र के कॉरपोरेट्स को अपने कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति लाभ योजना के रूप में एनपीएस को अपनाने में सक्षम बनाने के लिए एनपीएस कॉरपोरेट सेक्टर मॉडल की शुरुआत की गई।
Comment List