लॉयन डे पर लॉयन सफ़ारी से ख़ुशखबरी आई सामने, शेरनी दुर्गा ने दिया दो शावकों को जन्म
एक की कमजोरी के चलते हुई मौत
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लॉयन सफ़ारी में शेरनी दुर्गा ने दो शावकों को जन्म दिया। इस दौरान एक शावक की कमजोरी के चलते मौत हो गई।
जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लॉयन सफ़ारी में शेरनी दुर्गा ने दो शावकों को जन्म दिया। इस दौरान एक शावक की कमजोरी के चलते मौत हो गई।
वहीं, दूसरे शावक की नियोनेटल केयर में देखभाल की जा रही है। डीसीएफ़ जगदीश गुप्ता ने बताया कि शेरनी दुर्गा द्वारा शावक की केयर ना करने एवं उस पर बाइट करते हुए देखे जाने पर शावक को बायोलॉजिकल पार्क स्थित नियोनेटल केयर में शिफ़्ट किया गया है। जहां वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर द्वारा शावक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इससे पहले दैनिक नवज्योति ने 13 जुलाई को बताया था कि बरेली के आईवीआरआई सेंटर की रिपोर्ट में दुर्गा के गर्भवती होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद अगस्त तक शेरनी दुर्गा शावकों को जन्म दे सकती है।
जानकारी के अनुसार साल 2017-18 में तेजिका के बाद अब शेरनी दुर्गा में सफल प्रजनन हुआ है।
Comment List