मुख्यमंत्री की अपील.... प्रदेश में भारी बारिश के दौरान सावधानी बरतें
अतिवृष्टि के संबंध में प्रदेश के आमजन से विनम्र आग्रह है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में निरंतर भारी बारिश का दौर चल रहा है, मैं स्वयं स्थिति पर नजर रख रहा हूं।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि भारी बारिश के दौरान सावधानी बरतें, जलभराव वाले स्थानों पर जाने से बचे।
सीएम ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए कहा कि जन-जन की सुरक्षा, हमारी सरकार का प्रथम दायित्व है। अतिवृष्टि के संबंध में प्रदेश के आमजन से विनम्र आग्रह है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में निरंतर भारी बारिश का दौर चल रहा है, मैं स्वयं स्थिति पर नजर रख रहा हूं। बांधों में लगातार पानी की आवक हो रही है, लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नदी, झरनों, तालाबों, पोखर में नहाने से बचे, निचले स्थानों पर बसे लोग विशेष ध्यान रखे, सुरक्षा के कारणों के चलते भवनों में बने बेसमेंट में रहने से बचे, अपनी ही नहीं पशुओं की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है, वर्षा का दौर आगे भी चलने की संभावना है, आप सब लोगों से अपील है कि मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें, सभी जरूरी सावधानियां बरते, राज्य सरकार प्रदेशवासियों के साथ है, प्रभावित लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है, आपसे अनुरोध है किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे और प्रशासन के निर्देशों की पालना करें, हम सब आपकी सुरक्षा के लिए लगातार तत्पर हैं, हमारे बच्चे जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं, इसका विशेष ध्यान रखें।
Comment List