विभाजन की विभीषिका पर रेलवे स्टेशनों पर लगी चित्र प्रदर्शनी
उद्घाटन जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने किया
रेलवे स्टेशनों एवं रेल परिसरों में विभाजन विभीषिका में अपने प्राण गवाने वाने तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारतीयों से संबंधित चित्रों का प्रदर्शन किया गया।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के की ओर से जयपुर रेलवे स्टेशन पर विभाजन विभीषिका चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने किया। इस अवसर पीआईबी की निदेशक ऋतु शुक्ला, स्वतंत्रता सेनानी रामू सैनी भी मौजूद रहे। इस दौरान नुक्कड़ नाटक भी किया गया। सांसद ने जयपुर स्टेशन पर लगी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सेल्फी खिंचवाई।
इस अवसर पर रेलवे स्टेशनों एवं रेल परिसरों में विभाजन विभीषिका में अपने प्राण गवाने वाने तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारतीयों से संबंधित चित्रों का प्रदर्शन किया गया। जयपुर मंडल के 6 रेलवे स्टेशनों जयपुर, अलवर, बांदीकुई,रेवाड़ी, फुलेरा व सीकर पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई।
Comment List