एलन कोचिंग के छात्र की संदिग्ध मौत
बाथरूम में मिला अचेत
छात्र के साथ उसकी मां भी हॉस्टल में ही रह रही थी। कोटा में रह कर आईआईटी की तैयारी कर रहा था
कोटा । कोटा शहर में कोचिंग विद्यार्थियों द्वारा खुदकुशी करने के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस साल एक जनवरी से अब तक चार कोचिंग छात्रों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को जवाहर नगर थाना क्षेत्र में कोटा में रहकर एलन कोचिंग संस्थान से आईआईटी की तैयारी कर रहे एक 18 वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत का सामने आया है। थाना अधिकारी हरि नारायण शर्मा ने बताया कि ओल्ड राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर प्रयागराज निवासी कुशाग्र रस्तोगी पुत्र मोहित रस्तोगी एलन कोचिंग संस्थान से आईआईटी की तैयारी कर रहा था। छात्र के साथ उसकी मां भी हॉस्टल में ही रह रही थी। उन्होेंने बताया कि सोमवार को सुबह कोचिंग छात्र की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। छात्र के पिता को सूचना कर दी है। पिता के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
पूछताछ में सामने आया कि कोचिंग छात्र कुशाग्र बाथरूम में नहाने के लिए गया था, लेकिन जब काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो उसकी मां ने आवाज दी । अंदर से कोई जवाब नहीं आने और दरवाजा नहीं खोलने पर देखा तो वह बाथरूम में बेहोश पड़ा था। उसे एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
3 अगस्त को भी हुई थी एक छात्र की संदिग्ध मौत
जवाहर नगर थाना इलाके में इसी तरह 3 अगस्त को भी एक कोचिंग छात्र करण सेठ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। वो अनंतपुरा इलाके में रहकर नीट यूजी की तैयारी कर रहा था और जवाहर नगर थाना इलाके के महावीर नगर फर्स्ट स्थित हॉस्टल में अपने दोस्त के पास आया था। वहां उसने खाना खाया और रात को सो गया । उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया था।
इनका कहना है
कोचिंग छात्र अपनी मां के साथ रह रहा था। वह बाथरूम में सुबह के समय नहाने गया था, काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो उसे आवाज दी गई, लेकिन फिर कोई जवाब नहीं मिलने पर देखा गया तो अचेत पड़ा था। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या जैसा नहीं लग रहा है।
- राजेश कुमार टेलर , डिप्टी एसपी कोटा सिटी प्रथम
इस मामले में जब एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक नवीन माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी तथा गोविंद माहेश्वरी और नितेश शर्मा से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया उन्होंने फोन कॉल रिसीव नहीं की फिर उन्हें वाट्सएप पर मैसेज भी किया गया, लेकिन उसका भी कोई रेस्पॉस नहीं दिया गया।
Comment List